12.3 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

UGC NET से ONGC में भी मिलती है नौकरी, किन-किन पदों पर होती है भर्तियां?

Must read


UGC NET ONGC Recruitment: यूजीसी नेट परीक्षा को पास करने से केवल JRF, असिस्टेंट प्रोफेसर ही नहीं तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) में अधिकारी भी बनते हैं. इसके लिए ओएनजीसी समय-समय पर वैकेंसी निकालती रहती है. इसके तहत ह्यूमन रिसोर्स एक्जीक्यूटिव, जनसंपर्क अधिकारी और राजभाषा अधिकारी की नौकरी मिलती है. इन पदों पर जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के साथ अच्छी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है. UGC NET के जरिए ONGC में नौकरी पाना चाहते हैं, तो उससे पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

UGC NET के जरिए ONGC में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
ओएनजीसी में यूजीसी नेट के जरिए नौकरी मिलने पर उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 60,000 रुपये – 1, 80,000 रुपये तक भुगतान किया जाता है. मूल वेतन के अलावा, कर्मचारी कैफेटेरिया एप्रोच, महंगाई भत्ता, एचआरए/कंपनी आवास, अंशदायी भविष्य निधि, परिवहन रखरखाव, पर्याप्त प्रदर्शन संबंधित वेतन (पीआरपी), स्वयं और आश्रितों के लिए चिकित्सा सुविधा, ग्रेच्युटी, सेवानिवृत्ति के बाद लाभ योजना और समग्र सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कंपनी के नियमों के अनुसार मूल वेतन का 35% भत्ते का हकदार होते हैं.

यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर होता है चयन
ओएनजीसी में जो भी इन पदों के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें इंटरव्यू में बुलाने और मेरिट लिस्ट तैयार करने के उद्देश्य से प्रासंगिक विषयों में यूजीसी नेट के अंकों का ध्यान रखा जाता है. जिस साल की ओएनजीसी की वैकेंसी है, उसी साल के यूजीसी नेट परीक्षा में अपने संबंधित विषयों में पास होना चाहिए.

ओएनजीसी में नौकरी पाने की क्या होती है आयुसीमा
अगर आपने यूजीसी नेट की परीक्षा को पास कर चुके हैं और ओएनजीसी में नौकरी के लिए अगर आवेदन करने के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले आपकी आयुसीमा आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए अनुसार होनी चाहिए.
UGC NET ONGC Age Limit

ये भी पढ़ें…
RPSC की परीक्षा में हासिल की 9वीं रैंक, RAS से बने IAS ऑफिसर, अब हो गए सस्पेंड, जानिए यहां पूरा मामला

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Ugc



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article