-4.2 C
Munich
Tuesday, January 14, 2025

UGC NET 2024 परीक्षा पोंगल के दिन भी, 15 और 16 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

Must read




नई दिल्ली:

UGC NET 2024 Exam on Pongal: यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा 3 जनवरी से शुरू है, जो 16 जनवरी 2025 तक चलेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 और 16 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. 15 और 16 जनवरी को देश के दक्षिण भाग में पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है. यूजीसी नेट परीक्षा पोंगल के दिन भी आयोजित की जाएगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्य के कई सांसदों ने पोंगल त्योहार की वजह से एनटीए से 15-16 जनवरी को होने वाली नेट परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया है. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर “तमिलों के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशीलता” दिखाने का आरोप लगाते हुए, डीएमके सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर उनसे परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है.

School Winter Vacation 2025: राजधानी दिल्ली के स्कूलों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ाई, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल 

एनटीए ने यह एडमिट कार्ड 30 से अधिक विषयों की परीक्षा के लिए जारी किया गया है. 15 और 16 जनवरी को नेट की 30 से अधिक विषयों की परीक्षा होनी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. नेट परीक्षा 85 विषयों के लिए होगी. नेट परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.  

MHT CET 2025: महा सीईटी परीक्षा शेड्यूल रीवाइज्ड, अब इस डेट को होंगी पीसीबी, पीसीएम, एमबीए, LLB की परीक्षाएं

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How To Download UGC NET 2024 December Admit Card)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर ‘UGC NET December 2024: Click here to download admit card’ लिंक पर क्लिक करें. 

  • नए पेज स्क्रीन पर खुलेगा. 

  • अब यहां लॉगिन क्रेंडिशियल दर्ज करें. 

  • ऐसा करने पर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा वाले दिन इसे जरूर लेकर जाएं.




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article