Udaan Ki Chakor Transformation Photo: उड़ान की छोटी चकोर अब हो गई है इतनी बड़ी
नई दिल्ली:
टीवी शो में चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना लेते हैं. उनकी मासूमियत के फैंस दीवाने हो जाते हैं और हर रोज उन शोज को देखना स्किप नहीं करते. ऐसा ही एक शो था उड़ान. जिसमें एक छोटी बच्ची चकोर की कहानी दिखाई गई थी. चकोर की नटखट हरकतें और उनकी बातें सुनकर हर कोई उनका फैन हो जाता था. इस चाइल्ड आर्टिस्ट का रियल नेम स्पंदन चतुर्वेदी है. स्पंदन ने उड़ान शो में छोटी चकोर का रोल निभाया था. वो इस शो से घर-घर में फेमस हो गई थीं. अब ये छोटी चकोर बड़ी हो चुकी है. जिसे पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होगा. हालांकि वो अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं.
स्पंदन चतुर्वेदी का मुंबई उल्हासनगर में 25 अगस्त 2007 को जन्मीं थी. स्पंदन ने काफी छोटी उम्र से एक्टिंग की शुरुआत कर दी. सबसे पहले वह सीरियल एक वीर की अरदास…वीरा में नजर आई थीं, लेकिन उन्हें असली और बड़ी पहचान उड़ान से मिली.
स्पंदन का हुआ ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन
स्पंदन अब बड़ी हो गई हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. वो कई बार अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ भी फोटोज शेयर करती हैं जिन्हें देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो जाते हैं. स्पंदन इन दिनों एक्टिंग से दूर अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं.
आरआरआर में किया काम
स्पंदन ने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में भी काम किया था. उन्होंने फिल्म में आलिया के बचपन का किरदार निभाया था. वो छोटी सीता बनी थीं. इतना ही नहीं स्पंदन विद्या बालन के साथ भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने शकुंतला देवी में उनके बचपन का रोल निभाया था. स्पंदन चतुर्वेदी ने कई फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने टीवी शो वीर की अरदास वीरा से अपना डेब्यू किया था. इस शो से उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई थी जो उड़ाने से मिली थी. इस शो से वो हर जगह छा गई थीं. स्पंदन ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है. वो बचपन में काफी फेमस रही हैं. हालांकि अब उन्होंने एक्टिंग से थोड़ी दूरी बनाकर पढ़ाई पर फोकस किया है.