नई दिल्ली. भारतीय टीम ने एक तरफ जहां धमाकेदार खेल दिखाते हुए अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया. भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर अपना सेमीफाइनल मैच जीता वहीं पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी. अब रविवार 8 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
क्रिकेट फैन जिनको भारत और पाकिस्तान के एक और मुकाबले की उम्मीद थी उनको फिलहाल इसका इंतजार करना होगा. अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान से पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई. वहीं ग्रुप में टॉप पर रहे पाकिस्तान को बांग्लादेश ने एकतरफा मुकाबले में हराकर भारत से अपनी टक्कर पक्की की. पाक टीम की बोलती सेमीफाइनल में पूरी तरह से बांग्लादेश की टीम ने बंद कर दी. टूर्नामेंट में बड़े बड़े स्कोर बनाने वाली पाकिस्तान की टीम नॉट आउट में फ्लॉप रही और महज 116 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश ने 22.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर फाइनल में कदम रखा.
भारत और बांग्लादेश के बीच होगा फाइनल
अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में ग्रुप ए और ग्रुप बी की टीमों के बीच टक्कर होगी. भारत ने ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए अपनी जगह सेमीफाइनल में बनाई थी. वहीं बांग्लादेश भी ग्रुप बी में लीग मुकाबलों के बाद दूसरे नंबर पर रहा था. दोनों ही टीम ने 3 में से 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए थे.
भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार 8 दिसंबर को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से मैच खेला जाएगा. यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. वहीं अगर मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखनी है तो सोनी लिव एप पर जा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 07:14 IST