Last Updated:
Yrkkh 10th April Written Episode 2025: लेटेस्ट एपिसोड में अभिरा के दर्द, रूही के फैसले और कावेरी के बदले हुए रुख ने सबको चौंका दिया – लेकिन असली सवाल ये है कि क्या अरमान फर्म में लौटेगा या फिर एक और तूफान आने व…और पढ़ें
कावेरी का बदला हुआ रुख….(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- अभिरा की नौकरी ट्रायल पर थी, देरी से हटाया गया.
- कावेरी ने अरमान और बच्चे को वसीयत में शामिल नहीं किया.
- रूही सेरोगेसी की जिम्मेदारी उठाने को तैयार.
नई दिल्ली : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में अभिरा खुद को संभालने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसका दुख इतना गहरा है कि वो छुप नहीं पा रहा. वो अक्षरा से कहती है कि भगवान से पूछो उसने क्यों उसकी मां और शिवानी दोनों को उससे छीन लिया. विद्या समझाती है कि अब भी उसकी एक मां उसके साथ है. साथ ही वो चाहती है कि अभिरा अरमान को मना ले कि वो पोद्दार फर्म जॉइन करे.लेकिन अभिरा साफ कहती है कि अरमान को मजबूर नहीं कर सकती. विद्या कहती है कि क्या वो नहीं चाहती कि अरमान आगे बढ़े? अभिरा जवाब देती है कि अरमान पहले से अच्छा कर रहा है. लेकिन विद्या को यकीन है कि वो एक दिन जरूर लौटेगा.
संजय, कावेरी से कहता है कि अरमान और अभिरा के बच्चे का नाम भी परिवार की वसीयत में जोड़ा जाए. लेकिन कावेरी मना कर देती है. वो ना अरमान को अपनाना चाहती है, ना उसके बच्चे को. संजय कहता है कि जब बच्चा आएगा, तो शायद उसका दिल बदल जाए. मगर कावेरी मानने को तैयार नहीं है. वो कहती है कि बच्चा आते ही अरमान और अभिरा चले जाएंगे.
अभिरा की चिंता, रूही का हौसला
अरमान जब अभिरा से बात करता है, तो वो बताती है कि उसे रूही पर सेरोगेसी की जिम्मेदारी देने को लेकर डर है. रूही को बुरा लगता है. वो कहती है कि वो कमजोर नहीं है, और बच्चा रोहित की निशानी है- वो उसे जरूर दुनिया में लाएगी. अभिरा कहती है कि जब रोहित था, तब उसने हां की थी. रूही कहती है- अब रोहित नहीं है, लेकिन वो अकेले ही ये जिम्मेदारी उठाएगी. बस उसे अरमान और अभिरा का साथ चाहिए.
तीनों का साथ – एक नया भरोसा
थोड़े तनाव के बाद, अर्जुन, अभिरा और रूही एक साथ बैठते हैं. वो खुलकर बात करते हैं और तय करते हैं कि अब वे हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे, चाहे कुछ भी हो.
अरमान देखता है कि अभिरा अब ऑफिस नहीं जा रही. वो बताती है कि उसकी नौकरी ट्रायल पर थी और जॉइनिंग में देरी के वजह से उसे हटा दिया गया. अरमान को बुरा लगता है, लेकिन अभिरा कहती है- ये सब छोड़ो, अब अपने करियर पर ध्यान दो.
फिर वही सवाल – वकील बने या बिजनेस संभाले?
विद्या फिर अरमान से पूछती है कि जब वो इतना अच्छा वकील है, तो बिजनेस क्यों संभाले? अरमान साफ मना कर देता है. विद्या कहती है- तुम टैलेंटेड हो, उसे बर्बाद मत करो. अरमान बताता है कि कावेरी ने शिवानी को कभी इज्जत नहीं दी – यहां तक कि मरने के बाद भी नहीं. वो कावेरी को स्वार्थी कहता है और कहता है कि वो उसके नीचे काम नहीं करेगा.
माधव भी सामने आता है और कहता है कि फर्म उसके पिता की थी. वो कावेरी को आईना दिखाता है. तभी अचानक कावेरी कहती है – वो चाहती है कि अरमान फर्म में लौट आए.