15.2 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

'जब मैं उन्हें जगाने के लिए गई…', अचानक बीमार पड़ गए थे विकास सेठी, पत्नी ने बताया निधन से पहले क्या हुआ था

Must read


नई दिल्ली. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुके विकास सेठी का 8 सितंबर को निधन हो गया. उन्होंने 48 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. विकास सेठी अपने पीछे पत्नी जाह्नवी सेठी और ट्विंस बच्चों को छोड़ गए हैं. पत्नी जाह्नवी सेठी ने बताया कि निधन से ठीक पहले विकास सेठी के साथ क्या हुआ था.

पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान जाह्नवी सेठी ने बताया कि वह पति विकास के साथ एक फैमिली इवेंट में शामिल होने के लिए नासिक में थे. वहां पर विकास को उल्टी और दस्त होने लगे थे. वह हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते थे इसिलए डॉक्टर को घर पर ही बुलाया गया था. जाह्नवी सेठी ने बताया, ‘जब हम नासिक में अपनी मां के घर पहुंचे, तो उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे. उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया, इसलिए हमने डॉक्टर से घर आने के लिए कहा था.’

नींद में हो गई थी विकास सेठी की मौत
उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं रविवार सुबह करीब 6 बजे उन्हें जगाने गई, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने हमें बताया कि उनका कल रात नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था’. इसके बाद विकास सेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल भेजा गया. साल 2021 में विकास सेठी ने अपने पैर की सर्जरी करवाई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article