Last Updated:
TV Actress Famous for Negative Roles: फिल्मों के खूंखार विलेन के बारे में तो आपने खूब देखा होगा. मगर जब बात टीवी की हो तो यहां बाजी मारती हैं एक्ट्रेस. जिन्होंने एक एक किरदार से गहरी छाप छोड़ी है. चलिए आज आपको टीवी की खलनायिकाओं से मिलवाते हैं.
बॉलीवुड फिल्मों में तो आपने एक से एक खूंखार विलेन देखें होंगे. मगर टीवी पर भी ऐसी खलनायिकाओं की कमी नहीं हैं. जिन्होंने अपने एक एक रोल से ऐसी खास छाप छोड़ी कि कई बार तो वह लीड रोल पर भारी पड़ी हैं. याद कीजिए कोमोलिका के रूप में उर्वशी ढोलकिया से लेकर अम्मा जी के रोल में मेघना मलिक तक. ये सब अदाकाराएं एक्टिंग में अव्वल हैं. साइड रोल होने के बावजूद इन्होंने गहरी छाप छोड़ी है. चलिए टीवी की खतरनाक वैम्प से मिलवाते हैं.


काम्या पंजाबी को टीवी इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कई तरह के रोल प्ले किए हैं. मगर सबसे ज्यादा फेम उन्हें नेगेटिव रोल से मिली है. एक बार नहीं बल्कि कई हिट सीरियल में वह नेगेटिव रोल प्ले कर चुकी हैं. उन्होंने नागिन, कमाल, पिया का घर, वो रहने वाली महलों की, अंबर धरा से लेकर जीत जाएंगे हम जैसे शोज में काम किया है. (फोटो: IMDb)


टीवी जगत की एक्सपीरियंस एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने डांस से लेकर एक्टिंग तक में खूब नाम कमाया है. सीरियल कहीं किसी रोज और डोरी समेत कई शोज में वह खड़ूस रोल भी निभाती नजर आई हैं. (फोटो: IMDb)


मेघना मलिक, एक दमदार पर्सनैलिटी और एक ही किरदार से गहरी छाप छोड़ने वाली कामयाब एक्ट्रेस. मेघना ने न आना इस देश मे मेरी लाडो में अम्मा जी का रोल प्ले किया था जो कि काफी सख्त दादी और सास का रोल था. हरियाणवी अंदाज में उन्होंने सब अदाकाराओं को फेल कर दिया था. (फोटो: IMDb)


आम्रपाली गुप्ता ने भी कई साल इंडस्ट्री में दिए हैं. उन्हें भी बहू बेगम से लेकर कुबूल है जैसे शोज में नेगेटिव रोल में खूब पॉपुलैरी मिली है. वह अभी 36 साल की हैं और वह नागिन जैसे शोज में भी दिख चुकी हैं. (फोटो: IMDb)


एकता कपूर की खोज में से एक अनीता हसनंदानी भी हैं जिन्होंने दिव्यांका त्रिपाठी के सीरियल ये है मोहब्बतें में नेगेटिव रोल प्ले किया था. शगुन के रोल में उन्हें खूब फेम मिला था. (फोटो: IMDb)


उर्वशी ढोलकिया को भला इस लिस्ट में रखना कैसे भूल सकते हैं. जिन्होंने कसौटी जिंदगी जैसे सीरियल को सुपरहिट बना दिया था. कोमोलिका के रूप में आज भी उन्हें खूब पसंद किया जाता है. (फोटो: IMDb)


ईशा मालवीय को आपने बिग बॉस में देखा होगा. मगर ईशा ने उडारियां शो में जैस्मिन नाम से नेगेटिव रोल प्ले किया था. अब वह म्यूजिक एल्बम और शोज के लिए काम कर रही हैं. (फोटो: IMDb)