-5.2 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

Surbhi Chandna Birthday: 15 साल पहले शुरू किया करियर, डेब्यू शो में होने वाली थीं रिप्लेस, फिर बन गईं TV स्टार

Must read


नई दिल्ली. सुरभि चंदना टीवी की पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने ‘इश्कबाज’ और ‘संजीवनी’ जैसे शोज से घर-घर अपनी पहचान बनाई. इसके बाद सुरभि चंदना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं और अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों को जीता है. सुरभि चंदना का 11 सितंबर को बर्थडे है. इस खास मौके पर बताते हैं कि कैसे एक्ट्रेस अपने पहले शो में रिप्लेस होते-होते बची थीं.

सुरभि चंदना ने साल 2009 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से डेब्यू किया था. हालांकि, इसमें उनका रोल छोटा लेकिन अहम था. वह शो में स्वीटी की भूमिका में नजर आई थीं. इस शो की शूटिंग के दौरान सुरभि अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही थीं. वह शूटिंग के दौरान बार-बार अपनी लाइन्स भूल रही थीं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान सुरभि चंदना ने तारक मेहता शो से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article