14.3 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

रोमांटिक कहानी में खतरनाक ट्विस्ट! सस्पेंस के तड़के ने बढ़ाया रोमांच, दिल जीत रहा 'तुझसे है आशिकी' का टीजर

Must read


Last Updated:

अभिषेक कुमार और अमनदीप सिद्धू का रोमांटिक ड्रामा ‘तुझसे है आशिकी’ 6 जून से प्रसारित होगा. शो में रोमांस, इमोशन और सस्पेंस के साथ शीजान खान और माहिर पांधी भी अहम किरदार में हैं.

‘तुझसे है आशिकी’ के टीजर ने बढ़ाया रोमांच.

हाइलाइट्स

  • ‘तुझसे है आशिकी’ 6 जून से प्रसारित होगा
  • टीजर में रोमांस, इमोशन और सस्पेंस
  • शीजान खान और माहिर पांधी भी अहम किरदार में

नई दिल्ली: अभिषेक कुमार और अमनदीप सिद्धू जल्द ही रोमांटिक ड्रामा ‘तुझसे है आशिकी’ में नजर आने वाले हैं. इस बीच मेकर्स ने शो का टीजर जारी किया है. इस टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक प्यार भरी कहानी होगी, जिसमें रोमांस, इमोशन और ड्रामा सब कुछ होगा. टीजर के मुताबिक, कहानी सिर्फ रोमांस की नहीं है, बल्कि इसमें कुछ सस्पेंस या खतरनाक ट्विस्ट भी होंगे और साथ ही इमोशनल सीन भी दिखेंगे.

इस शो को सरगुन मेहता और रवि दुबे अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीमियाता ड्रामा के बैनर के तहत बना रहे हैं. इस शो में सिर्फ अभिषेक कुमार और अमनदीप सिद्धू ही नहीं, बल्कि शीजान खान और माहिर पांधी भी अहम किरदार में हैं. इनके अलावा और भी कलाकार शो में नजर आएंगे. ‘तुझसे है आशिकी’ के दमदार टीजर के बारे में बात करते हुए अभिषेक कुमार ने कहा, ‘यह सिर्फ एक प्यार की कहानी नहीं है, बल्कि एक भावनाओं से भरी यात्रा है. मेरे लिए किरदार को निभाना आसान नहीं था. मैंने शो में काफी मेहनत की है और अब मैं बहुत उत्साहित हूं कि लोग मुझे इस नए रूप में देखें.’

6 जून से प्रसारित होगा ‘तुझसे है आशिकी’
अभिषेक की को-स्टार अमनदीप सिद्धू ने कहा, ‘कहानी में बहुत गहराई है. हर किरदार अपने तरीके से प्यार के लिए लड़ रहा है और यही बात इसे खास और लोगों से जुड़ा हुआ बनाती है.’ ‘तुझसे है आशिकी’ 6 जून को शाम 5 बजे टीवी या ओटीटी पर पहली बार दिखाया जाएगा. हालांकि अभी इस पर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है. ‘तुझसे है आशिकी’ के मेकर्स ने इस शो का टीजर वीडियो अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीमियाता ड्रामा के ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर शेयर किया था, जिससे लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई. वे शो को देखने के लिए और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह शो लव ट्रायंगल पर आधारित होगा. अभिषेक फिलहाल ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ समर्थ जुरेल की जोड़ी है.अभिषेक और समर्थ पहले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में एक-साथ नजर आए थे. शो में अभिषेक पहले रनर-अप रहे थे.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

रोमांटिक कहानी में खतरनाक ट्विस्ट! सस्पेंस के तड़के ने बढ़ाया रोमांच



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article