-3.7 C
Munich
Friday, December 27, 2024

'भाई का प्यार हमेशा आपके साथ',अंकिता लोखंडे के बर्थडे पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लुटाया प्यार

Must read



नई दिल्ली. टेलीविजन जगत की खूबसूरत अदाकारा अंकिता लोखंडे ने गुरुवार को अपने 40वा बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपना प्यार जाहिर किया. इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस की पोस्ट पर खास कमेंट के जरिए उन्हें विश भी किया.

अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इतना ही नहीं वह अपने फैंस को हर अपडेट भी देती रहती हैं. अपने बर्थडे की पोस्ट भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है, जिस पर खूब कमेंट आए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

ब्लॉकबस्टर देने वाले डायरेक्टर, जिनकी फिल्मों पर हुआ था जमकर विवाद, अब पत्नी की तारीफ में पढ़ रहे कसीदे

पोस्ट पर किया प्याल लुटाने वाला कमेंट
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थेडे पोस्ट की है. इस पर कमेंट करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, ‘तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई डियर. आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें. भाई (सुशांत सिंह राजपूत) का प्यार और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है. अंकिता ने जो अपने बर्थडे की फोटो शेयर की है, उसमें कैप्शन में लिखा, ‘और जन्मदिन की शुरुआत प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ हुई. मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं.

अंकिता से है श्वेता का खास कनेक्शन
साझा की गई तस्वीरों में अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं. अंकिता लोखंडे और श्वेता सिंह कीर्ति के बीच मजबूत रिश्ता है. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे को सपोर्ट करती नजर आती हैं. बिग बॉस 17’ में सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करने पर अंकिता को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था, उस वक्त उनकी दोस्त और सुशांत की बहन श्वेता बचाव में आगे आई थीं और ट्रोल करने वालों को फटकार लगाती नजर आई थीं.

बता दें कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत सात साल तक रिलेशनशिप में थे. वे पहली बार टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर मिले थे और दोनों में प्यार हो गया था. हालांकि, सात साल तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था.

Tags: Ankita Lokhande, Bollywood actress



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article