-3.7 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

करण शर्मा से शादी के 6 महीने बाद सुरभि चंदना ने तोड़ी चुप्पी- 'मैं उस रात…'

Must read


नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा से इस साल शादी की थी. शादी के बाद जिंदगी का सफर कितना मुश्किल है, एक्ट्रेस ने इसे लेकर अपने जज्बात बयां किए. अमृता राव और आरजे अनमोल के साथ उनके यूट्यूब शो ‘कपल ऑफ थिंग्स’ पर सुरभि और उनके पति करण शर्मा ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें कीं. बता दें कि कपल ने इसी साल 2 मार्च को पारंपरिक तरीके से शादी की थी.

सुरभि और करण ने बताया कि वे पहली बार कैसे मिले थे और उन्हें कब प्यार हुआ था. करण ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस को खोजा और फिर उन्हें मैसेज किया, जिसके बाद दोनों ने अपने ‘बीबी पिन’ (ब्लैकबेरी पिन) एक्सचेंज किए और फिर मैसेंजर पर चैट शुरू कर दी. एक्ट्रेस पहली बार करण से उनके जन्मदिन पर मिली थीं, जहां एक्ट्रेस को देखते ही करण को उनसे प्यार हो गया.

(फोटो साभार: Instagram@officialsurbhic)

सुरभि ने 13 साल तक किया था करण शर्मा को डेट
करण ने खुलासा किया, ‘हमने अपने रिश्ते की कभी योजना नहीं बनाई थी. यह बस अपने आप हो गया. चीजें यूं ही आगे बढ़ती रहीं.’ सुरभि ने शादी करने से पहले लगभग 13 साल तक करण शर्मा को डेट किया था. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं उस रात के लिए बहुत खुश हूं, जिस रात मैं पार्टी में शामिल हुई थी. लोगों ने पूछा कि यह 13 साल तक कैसे चला? यह मुश्किल था और शादी के बाद नया सफर और भी मुश्किल है.’ उन्होंने बताया कि यह कभी भी आसान नहीं होता. एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘अगर आपको पता है कि यह व्यक्ति आपके लिए सही है, तो आपको रिश्ते को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. शादी के बाद उनकी जिंदगी ने उन्हें और करण को भी एक व्यक्ति के तौर पर बदल दिया है. आपको रिश्ते को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.’

रिलेशन में कभी नहीं आया ‘आई लव यू मोमेंट’
एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि उन्हें पहली बार कॉफी डेट पर कैसा लगा था, तो वे बोलीं, ‘मुझे अच्छे जूते पहनने वाले पुरुष पसंद हैं. यह पहली चीज थी जिस पर मैंने ध्यान दिया. मुझे ऐसे पुरुष पसंद थे जो चश्मा और अच्छे जूते पहनते हों. जब मैंने उन्हें देखा तो मुझे लगा- ‘यह लड़का मस्त है यार.’ करण ने बाद में चैट में खुलासा किया कि उनके बीच कभी कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं आया. उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ एक-दूसरे की भावनाओं को समझते थे, लेकिन कभी भी ‘आई लव यू मोमेंट’ नहीं हुआ.’

Tags: Surbhi Chandna



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article