16.6 C
Munich
Thursday, April 17, 2025

'इंडियन आइडल 15 फिनाले' से पहले स्नेहा शंकर की बड़ी जीत, भूषण कुमार ने दिया खास ऑफर, गदगद हुए फैंस

Must read


Last Updated:

Indian Idol 15 Grand Finale: ‘इंडियन आइडल 15 के ग्रैंड फिनाले से पहले स्नेहा शंकर को बड़ा ऑफर मिला है. यह कंटेस्टेंट की अपने-आप में एक बड़ी जीत है. टी-सीरीज के भूषण कुमार ने उन्हें म्यूजिक कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर दि…और पढ़ें

‘इंडियन आइडल 15 फिनाले’ में छह कंटेस्टेंट को जगह मिली है. (फोटो साभार: Instagram@sonytvofficial)

हाइलाइट्स

  • स्नेहा शंकर को टी-सीरीज से म्यूजिक कॉन्ट्रैक्ट मिला.
  • फिनाले में स्नेहा समेत 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे.
  • फिनाले का थीम ‘द ग्रैंडेस्ट 90s नाइट’ है.

नई दिल्ली: रियलिटी शो इंडियन आइडल के 15वें सीजन का ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है. शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया कि 19 साल की कंटेस्टेंट स्नेहा शंकर ने बड़ी जीत हासिल की है, जब टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने उन्हें एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया.

सोनी टीवी के लेटेस्ट प्रोमो में भूषण कुमार वीडियो कॉल के जरिए कंटेस्टेंट्स से जुड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सभी की तारीफ की, लेकिन स्नेहा की खास सराहना करते हुए उन्हें म्यूजिक लेबल का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया, जिससे स्नेहा हैरान रह गईं. भूषण ने कहा, ‘स्नेहा शंकर का खास जिक्र करना चाहूंगा. आपने इस सीजन दिल से गाया और मुझे आपकी सभी परफॉर्मेंस याद हैं.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article