19.8 C
Munich
Thursday, July 3, 2025

शेफाली जरीवाला डेथ केस में बड़ा खुलासा, 7 साल से ले रही थीं एंटी-एजिंग दवाएं बनीं वजह? 8 लोगों के बयान दर्ज

Must read


Last Updated:

शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हुआ. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. साथ ही शेफाली की मौत की सही वजह जानने के लिए जांच की जा रही है. वह पिछले 7-8 साल से एंटी एजिंग मेडिसिन खा रही थीं.

शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हुआ.

हाइलाइट्स

  • शेफाली जरीवाला की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई.
  • पुलिस ने 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं.
  • शेफाली 7-8 साल से एंटी-एजिंग दवाएं ले रही थीं.

मुंबई. एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की मौत ने सभी को चौंका दिया. वह 42 साल की थीं. वह काफी फिट थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट से शेफाली की मौत हुई. पुलिस इसमें कई एंगल से जांच कर रही है. पुलिस जांच में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. जांच में पता चला है कि शेफाली पिछले 7-8 सालों से नियमित रूप से एंटी-एजिंग मेडिसिन खा रही थीं. 27 जून को उनके घर में पूजा का आयोजन था, जिसके कारण शेफाली व्रत पर थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उसी दिन दोपहर में एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन लिया था.

शेफाली शाह को यह मेडिसिन सालों पहले एक डॉक्टर की सलाह पर दी गई थीं, और तब से वह हर महीने यह ट्रीटमेंट लेती आ रही थीं. पुलिस को इस बात का शक है कि उनकी अचानक मृत्यु का एक बड़ा कारण यह मेडिसिन भी हो सकती हैं, जिसके चलते कार्डियक अरेस्ट हुआ. घटना के समय रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ी, उनका शरीर कांपने लगा और वह बेहोश होकर गिर गईं.

शेफाली शाह को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. घटना के वक्त घर पर शेफाली के पति पराग त्यागी, मां और कुछ अन्य सदस्य मौजूद थे. फॉरेंसिक टीम ने उनके घर से अलग-अलग तरह की दवाएं जब्त की हैं, जिनमें एंटी-एजिंग वायल्स, विटामिन सप्लीमेंट्स और गैस्ट्रिक से संबंधित गोलियां शामिल हैं.

पुलिस ने शेफाली जरीवाला मौत केस में 8 लोगों के बयान दर्ज किए

अब तक पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें परिवार के सदस्य, घरेलू नौकर और बेलेव्यू अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं. जांच के दौरान किसी प्रकार के विवाद या झगड़े के कोई संकेत नहीं मिले हैं. पुलिस और फॉरेंसिक टीम अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और दवाओं की लैब जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही हैं, ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके. इस मामले में जांच जारी है और जल्द ही इस पर पूरी रिपोर्ट सामने आने की उम्मीद है.

27 जून की रात हुआ था शेफाली जरीवाला का निधन

बता दें कि शेफाली को गुरुवार देर रात 27 और 28 जून के बीच अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ. इसके बाद पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

शेफाली डेथ केस में बड़ा खुलासा, एंटी-एजिंग दवाएं हैं वजह? 8 लोगों के बयान दर्ज



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article