0.6 C
Munich
Friday, January 17, 2025

Shark Tank India जज अनुपम मित्तल ने एसएन सुब्रमण्यम के बयान पर कसा तंज- 'पत्नी को देखेंगे नहीं तो…'

Must read


Last Updated:

Shark Tank India Judge Anupam Mittal: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चैयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के पत्नियों को घूरने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. शार्क टैंक इंडिया के जज ने सुब्रमण्यन के बयान पर तंज कसा है.

शादी डॉट कॉम वाले अनुपम मित्तल ने तंज कसा.

मुंबई. लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चैयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने का बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने हाल में सुब्रमण्यन ने एम्प्लॉइज को कंपीटिशन में बने रहने के लिए रविवार को भी काम और 90 घंटे काम करने, जैसे बयान दिए. इस पर उनकी काफी अलोचना हुई. इतना ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी उनके इस बयान की आलोचना की. उन्होंने इशारा किया कि इस तरह से काम करने से मेंटल हेल्थ प्रभावित होगी. अब ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज अनुपम मित्तल ने प्रतिक्रिया दी है.

शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘लेकिन सर, अगर पति और पत्नी एक-दूसरे की तरफ नहीं देखेंगे, तो हम दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश कैसे बने रहेंगे.” अनुपम के इस पोस्ट पर नेटिजंस ने मजाकिया और तंज भरे लहजे में प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी.

दीपिका पादुकोण L&T के चैयरमैन पर साधा निशाना, हफ्ते में 90 घंटे काम करवाने की पॉलिसी पर किया ये कमेंट

Anupam Mittal tweet

अनुपम मित्तल का ट्वीट.

अनुपम मित्तल के ट्वीट पर नेटिजंस के रिएक्शन

अनुपम मित्तल के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा,”ऑफिस में काम करते हुए किसी और की पत्नी को ऑफिस में देखेंगे.” जबकि दूसरे ने लिखा, “इस बारे में चिंता मत करो, कोई और तुम्हारी पत्नियों को देखेगा.” बता दें, कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान सुब्रमण्यन ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत की और कहा कि उन्हें दुख होता है कि वह रविवार को कर्मचारियों से काम नहीं करवा पाते.

एसएन सुब्रमण्यन ने दिया था ये विवादित बयान

एसएन सुब्रमण्यन यही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा था, “आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? दफ़्तर जाओ और काम करो.” सुब्रमण्यन के इस बयान पर दीपिका पादुकोण समेत कई बिजनेसमैन और पॉलिटिशयंस ने भी प्रतिक्रिया दी थी.

homeentertainment

Shark Tank India जज अनुपम मित्तल ने एसएन सुब्रमण्यम के बयान पर कसा तंज



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article