-1.8 C
Munich
Sunday, January 12, 2025

संभावना सेठ की गड़बड़ाई सेहत, अस्पताल में हुईं भर्ती, अचानक करवानी पड़ी सर्जरी, दर्द से कराहती दिखीं

Must read


नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ के फैंस काफी परेशान हैं. एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग के जरिये अपनी खराब सेहत के बारे में बताया. उन्हें अचानक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. वे वीडियो में काफी तकलीफ में नजर आईं. एक्ट्रेस के पति अविनाश द्विवेदी हर वक्त उनके साथ रहे और उनका ध्यान रखते रहे. वे पत्नी को लेकर काफी चिंतित दिखे.

संभावना सेठ अपने एक डांस नंबर से कमबैक करने को तैयार हैं, लेकिन उसके रिलीज से पहले वे अस्पताल में भर्ती हो गईं. उन्हें भी अपने कमबैक सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार था. एक्ट्रेस ने बताया कि वे लंबे वक्त से सर्जरी को टाल रही थीं. चूंकि सर्जरी ज्यादा बड़ी नहीं है, इसलिए चिंतित होने की कोई बड़ी वजह नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने गर्भाशय से पॉलीप्स हटवाया है.

संभावना के गर्भाशय में थी दिक्कत
एक्ट्रेस गर्भाशय में समस्या की वजह से बीते कुछ वक्त से दर्द से पीड़ित थीं. उन्हें पहले पति की एक सर्जरी की वजह से अपना ऑपरेशन टालना पड़ा, फिर वे गाने की शूटिंग में व्यस्त हो गईं. उन्होंने दर्द में रहते हुए गाने की शूटिंग पूरी की. वे गाने की शूटिंग खत्म करने के बाद ऑपरेशन करवाना चाहती थीं, मगर ज्यादा देरी होने की वजह से आपात स्थिति पैदा हो गई, इसलिए उन्होंने रात में ही सर्जरी करवाने का फैसला लिया.

संभावना सेठ से पहले उनके पति की हुई थी सर्जरी
संभावना सेठ के पति अविनाश साल 2024 को परिवार की सेहत के लिहाज से खराब मानते हैं. पहले उनके डॉगी का ऑपरेशन हुआ, फिर अविनाश को सर्जरी से गुजरना पड़ा और अब संभावना सेठ का ऑपरेशन हुआ. अविनाश ने बताया कि डॉक्टरों ने पहले ही उन्हें आगाह किया था कि एक्ट्रेस की सर्जरी में ज्यादा वक्त नहीं है. वे डांस नंबर से कमबैक का इंतजार कर रही थी. वे तब अस्तपाल में भर्ती हैं, जब उनका गाना रिलीज होने वाला है.

Tags: Sambhavna Seth, Tv actresses



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article