4.3 C
Munich
Thursday, February 27, 2025

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बीच समय रैना का इमोशनल पोस्ट ट्रेंडिंग, सपोर्ट में उमड़े हजारों फॉलोअर्स

Must read


Last Updated:

कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इल्लाहबादिया एक विवादित कमेंट के कारण कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं. रणवीर के आपत्तिजनक सवाल पर सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया. समय रैना ने सभी वीडियो हटा दिए हैं.

समय रैना का सोशल मीडिया पर पोस्ट….(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • समय रैना और रणवीर विवाद में कानूनी पचड़े
  • समय रैना ने सभी वीडियो हटाए
  • समय रैना को ऑनलाइन जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है

नई दिल्ली : कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) और यूट्यूबर रणवीर इल्लाहबादिया एक विवादित कमेंट को लेकर कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं. ये विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर ने एक यंग कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया. इस बीच समय रैना के एक इमोशनल पोस्ट सामने आया है.

हुआ ये था कि लोकप्रिय यूट्यूब चैनल बीयरबाइसेप्स (BeerBiceps) चलाने वाले रणवीर इल्लाहबादिया ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पूछा- ‘क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?’ इसके बाद ही सारा बवाल शुरू हुआ.

सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

रणवीर के इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे. कई लोगों ने इसे ‘अश्लील और असंवेदनशील’ करार देते हुए उनकी आलोचना की. विवाद बढ़ने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग और नेशनल ह्यूमन राइट्स कम्युनिकेशन(NHRC) ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद यूट्यूब से इस वीडियो को हटा दिया गया.

समय रैना पर भी उठे सवाल

कॉमेडियन समय रैना, जो इस शो के होस्ट थे, को भी इस विवाद में घसीटा गया. उनकी भूमिका पर सवाल उठाते हुए लोग पूछ रहे हैं कि उन्होंने इस सवाल पर आपत्ति क्यों नहीं जताई. विवाद बढ़ने पर समय रैना ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी और X (ट्विटर) पर लिखा – ‘जो कुछ भी हो रहा है, वो मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से सभी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं ये सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि जांच सही रूप से हो.. धन्यवाद..’

समय रैना की पोस्ट

इस विवाद के बीच रणवीर इल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक (रहस्यमयी) पोस्ट शेयर की. ये पोस्ट उनके यूट्यूब चैनल के प्राइवेट सब्सक्राइबर्स के लिए थी, जिसमें रेड हार्ट और गले लगाने वाला इमोजी शामिल था. इसे लोग मौजूदा विवाद के बीच प्यार और शांति का संदेश मान रहे हैं.

जहां एक तरफ समय रैना को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा तो कुछ ने उन्हें ऑनलाइन जबरदस्त सपोर्ट भी किया. इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक उनकी पोस्ट को 7 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया था. वहीं, 36 हजार से ज्यादा कमेंट और 11 हजार लाइक्स भी उनकी पोस्ट पर आ चुके हैं. फैंस ने उन्हें ‘हिम्मत रखने’ और ‘सबकुछ जल्द ठीक होने’ की दुआ दी है. हालांकि, कुछ लोग अब भी उनसे ये सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने रणवीर के सवाल पर उसी समय प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी.

क्या होगा आगे?

इस विवाद के बाद यूट्यूब और सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई है. कई लोग मानते हैं कि रणवीर इल्लाहबादिया को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए, जबकि कुछ लोग समय रैना के सपोर्ट में खड़े हैं.

फिलहाल, समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े सभी वीडियो हटा दिए हैं. अब देखना होगा कि आगे इस विवाद में कौन-कौन से नए मोड़ आते हैं.

homeentertainment

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बीच समय रैना का इमोशनल पोस्ट ट्रेंडिंग



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article