-4.2 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

सलमान खान का 'नौकर', ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी रहे बेरोजगार, सिर्फ 1 किरदार ने बना दिया करोड़ों का मालिक!

Must read


नई दिल्ली: हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वे सलमान खान की पहली सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में उनके नौकर बने थे. उन्होंने फिर ‘हम आपके हैं कौन’ में उनके दोस्त का रोल निभाया था. ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी एक्टर को कुछ वक्त तक बेरोजगार रहना पड़ा. मगर एक किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. वे आज एक बड़े स्टार हैं, जिनकी नेटवर्थ करोड़ों में है.

हम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लीड एक्टर दिलीप जोशी की बात कर रहे हैं,  जो जेठालाल का रोल निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुए. वे आज टीवी की दुनिया के बड़े स्टार हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है. वे फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाते रहे, मगर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने उन्हें स्टार बना दिया. आज उनके पास शोहरत के साथ-साथ दौलत भी भरपूर है. आप उनकी नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे.

कभी एक शो के लेते थे 400 रुपये
दिलीप जोशी को अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा था. उन्होंने ‘द बॉम्बे जर्नी’ से बातचीत में अपने करियर के मुश्किल दौर के बारे में बताया था. वे जब सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में काम कर रहे थे, तब उनके पास पैसों की काफी तंगी थी. वे साल 1992 में बेटी के जन्म के दौरान प्रति शो 400-450 रुपये कमा रहे थे. उन्हें फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी काफी वक्त तक काम नहीं मिला था. आज एक एपिसोड की उनकी फीस लाखों में है.

दिलीप जोशी आज टीवी इंडस्ट्री के स्टार हैं. (फोटो साभार: YouTub@videograb)

एक्टर की नेटवर्थ में हुआ था भारी इजाफा
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप जोशी की संपत्ति पिछले पांच सालों में 135 फीसदी बढ़ी है, जिसे उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 47 करोड़ रुपये हो गई है. वे शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं. दिलीप जोशी को कारों का भी काफी शौक है. उनके पास ऑडी क्यू7, टोयोटा इनोवा और किया सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी है. दिलीप जोशी के पास गोरेगांव में 5 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर भी है.

Tags: Dilip Joshi, Salman khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article