नई दिल्ली : टीवी का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में मेन रोल निभा रही एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाल ही में शो छोड़ने के रूमर्स पर कमेंट किया. जैसा की सभी को पता है कि शो में 15 साल का लीप आया है, जिसके बाद, कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि रुपाली गांगुली भी शो छोड़ सकती हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यह अफवाहें लोगों की ज्यादा सोचने की वजह से हैं. एजेंसी के मुताबिक, रुपाली ने कहा कि- अनुपमा उनके लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक परिवार जैसा है.”
रुपाली गांगुली ने कहा, “मैं इसे अपना घर मानती हूं और इसे छोड़ने का कोई सवाल नहीं है. मेरे पति और मैं दोनों मानते हैं कि राजन जी ने मुझे जो कुछ भी दिया है, पहचान, मंच, पद , यह बहुत कुछ है. ‘अनुपमा’ मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं है; यह एक इमोशन है, यह मेरा घर है, मेरा दूसरा घर है, मेरे सभी प्यारे बच्चे यहां हैं और यूनिटी एक परिवार की तरह बन गई है. तो, क्या कोई अपना परिवार, अपना घर छोड़ता है? और भगवान करे, ऐसा जीवन में कभी न हो’. जिन लोगों ने मुझे सपोर्ट किया मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मेरा शो देखते रहिए. शो जारी रहेगा. मैं ये शो नहीं छोड़ रही हूं.”
शो के मेकर राजन शाही ने भी किया कमेंट
शो के मेकर राजन शाही ने भी इस रूमर पर कमेंट करते हुए कहा, “मैं पूरी लगन और जुनून के साथ कड़ी मेहनत करता रहूंगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि यह सफर सालों तक यूं ही चलता रहे. लेकिन यह तो बस शुरुआत है, अभी बहुत कुछ आना बाकी है, मेरे दोस्तों. इसलिए प्यार भेजते रहिए और मैं इतनी मेहनत करूंगा कि मैं आपकी तारीफ के लायक बन जाऊं. उन्होंने आगे कहा कि आप सभी का धन्यवाद, रूमर्स पर ध्यान न दें. उनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.”
कभी कुछ हुआ तो हम बताएंगे
शुरुआत से ही ‘अनुपमा’ एक ऐसा शो रहा है जो रियल इमोशंस और रिश्तों की गहराई को दिखाता है, और इसकी सफलता हमारे कलाकारों और क्रू की कड़ी मेहनत के साथ-साथ हमारे फैंस के समर्थन की बदौलत है. अगर कभी कोई बड़ी बात शेयर करने की होगी, तो हम आपको सीधे बताएंगे.’
Tags: Anupama news, Entertainment, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 10:24 IST