-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

'जब न बने बात तो बना लो दूरी', ‘अनुपमा’ छोड़ते ही रुपाली गांगुली ने सुधांशु पांडे के लिए शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट?

Must read


नई दिल्ली. ‘अनुपमा’ के फैंस के लिए शॉकिंग खबर आई है कि ‘वनराज’ उर्फ सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई कि सुधांशु पांडे ने शो पर रुपाली गांगुली और राजन शाही से झगड़े के बाद शो को अलविदा कहा. इन सबके बीच रुपाली गांगुली का एक सोशल मीडिया पोस्ट खूब ध्यान खींच रहा है. इस चर्चित पोस्ट में एक्ट्रेस ने सद्गुरु को एक कोट शेयर किया है.

रुपाली गांगुली के पोस्ट में लिखा है, ‘अगर कोई आपके साथ बुरा व्यवहार करे, तो पहले उसके साथ प्यार से पेश आएं. प्यार से काम न बनें तो करुणा से पेश आएं और अगर इससे भी बात न बनें तो दूरी बना लें’.

(रुपाली गांगुली पोस्ट)

अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट को फैंस सुधांशु पांडे से जोड़कर देख रहे हैं. रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के झगड़ों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2022 में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच के आपसी झगड़े की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था. इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह दोनों सेट पर एक-दूसरे से बात नहीं करते थे. हालांकि न्यूज 18 शोशा संग बात करते हुए सुधांशु पांडे ने झगड़े की इन खबरों को महज अफवाह बताया था.

सुधांशु पांडे ने ठुकराई थी झगड़े की बात
उन्होंने कहा था, ‘आप सेट पर आकर देखलें. आपको पता है सेट पर हमेशा हंसी-खुशी का माहौल रहता है. हम सब आपस में बस एक-दूसरे से हंसी- मजाक करते रहते हैं. हम मजाक करते रहते हैं, एक-दूसरे के साथ खेलते रहते हैं’.

Tags: Entertainment news., Rupali Ganguly, TV Actor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article