8.2 C
Munich
Monday, February 24, 2025

Roadies Double XX: युविका चौधरी पर कंटेस्टेंट ने लगाए 20L रुपए की रिश्वत के आरोप, प्रिंस बोले- '…हम बिकाऊ हैं'

Must read


Last Updated:

‘रोडीज़ डबल क्रॉस’ में एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पर रिश्वत का आरोप लगाया, जिसे प्रिंस ने खारिज किया. कंटेस्टेंट ने आरोप लगाया कि प्रिंस और युविका ने शो में एंट्री दिलाने के नाम पर 20 लाख रुप…और पढ़ें

प्रिंस नरुला अपनी पत्नी युविका चौधरी के साथ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @princenarula)

हाइलाइट्स

  • प्रिंस और युविका पर रिश्वत का आरोप लगा.
  • प्रिंस ने आरोपों को खारिज किया और कहा, “हम बिकाऊ नहीं हैं.”
  • रणविजय ने कंटेस्टेंट को अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी.

मुंबई. एडवेंचर रियलिटी शो ‘रोडीज़ डबल क्रॉस’ के लेटेस्ट एपिसोड में गैंग बॉस प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी पर ऑडिशन देने आए एक कंटेस्टेंट ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया. कंटेस्टेंट ने दावा किया दोनों ने उन्हें शो में पार्टिसिपेशन दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए लेते हैं. इस दावे ने शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स और शो के होस्ट रणविजय सिंघा समेत प्रिंस और युविका को भी हिला कर दिया. प्रिंस ने कंटेस्टेंट को तुरंत चुप होने के लिए भी कहा. उन्होंने शो के पिछले 5 साल से चलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि वह बिकाऊ नहीं है.

प्रिंस नरुला ने ‘रोडीज़ डबल क्रॉस’ में ऑडिशन के लिए आए कंटेस्टेंट दयाली से कहा,“मेरा भाई पिछले पांच साल से आ रहा है ऑडिशन देने और पिछले साल के बाद उसने आखिरकार बंद किया ऑडिशन देना क्योंकि उसका नहीं हुआ! और मैंने किसी को नहीं बोला कि मेरा भाई आ रहा है प्लीज देखना, खुद ऑडिशन दे और आ.”.

प्रिंस नरुला भड़क गए

प्रिंस नरुला के इस जवाब पर दावा करने वाले कंटेस्टेंट ने कहा कि किसी ने उन्हें बताया था कि पिछले साल का सिवेट, रोडी, प्रिंस की पत्नी युविका कॉन्टैक्ट बनाकर ही शो में आया था. इतना सुनते ही प्रिंस भड़क गए. उन्होंने कहा, “देखो मेरे तक बात होती है न, मैं कुछ नहीं बोलता, लेकिन अब तुमने मेरी पत्नी का नाम लिया है.”

रणविजय सिंघा ने दी ये सलाह

इसके बात सिवेट को कॉल किया गया, तो सिचुएशन और बेकार हो गई. फिर ऐसा दावा करने वाले पहले शख्स राकेश ने पैसे के मुद्दे से पूरी तरह इनकार किया. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद है. गॉसिप है. फिर प्रिंस ने कहा, “तुझे लगता है, हम बिकाऊ हैं?” ये सुनने के बाद दयाली रो पड़ा. रणविजय ने दयाली को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस शो के नाम लोग धोखाधड़ी करते हैं.

homeentertainment

Roadies: युविका-प्रिंस पर कंटेस्टेंट ने लगाए 20L रुपए की रिश्वत के आरोप



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article