Last Updated:
शेफाली जरीवाला के निधन के 5 दिन बाद उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने शेफाली को एक अच्छा, मां, सिस्टर बताया है. उनका यह पोस्ट कर कोई भी इमोशनल हो जाएगा.
पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
हाइलाइट्स
- शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हुआ.
- पति पराग त्यागी ने शेफाली को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा.
- शेफाली को एक निडर और करुणामयी महिला बताया.
पराग त्यागी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “शेफाली, सिर्फ एक काटा लगा गर्ल नहीं थी, वो उससे कहीं ज्यादा थी. वह वो आग थी, जो गरिमा में लिपटी थी. शार्प, फोकस्ड और दृढ़ संकल्पित. एक महिला जो इंटेशन, अपने करियर, अपने मन, अपने शरीर के साथ जीती थी.” पराग ने आगे बताया कि शेफाली हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहती थीं.


पराग त्यागी का इमोशनल कर देने वाला पोस्ट.
खुशियां बांटती थीं शेफाली जरीवाला
पराग त्यागी ने लिखा,”लेकिन उनके सभी खिताबों और उपलब्धियों से परे, शेफाली सबसे निस्वार्थ रूप में प्यार थीं. वह सबकी मां थीं – हमेशा दूसरों को पहले रखती थीं, अपनी प्रेजेंस से ही कंफर्ट और खुशियां देती थीं. एक उदार बेटी. एक डेडिकेटड और प्यारी पत्नी और सिम्बा की अद्भुत मां. एक प्रोटेक्टिव और गाइडिंग बहन और मासी. एक निड दोस्त जो साहस और करुणा के साथ उन लोगों के साथ खड़ी रहती थीं जिन्हें वह प्यार करती थीं.”
पराग त्यागी ने कहा- ‘कभी भुलाई नहीं जाएंगी’
शेफाली जरीवाला ने ‘कांटा लगा गर्ल’ नाम से पॉपुलैरिटी हासिल की
शेफाली जरीवाला ने ‘कांटा लगा’ सॉन्ग से घर-घर में पहचान बनाई. उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ नाम दिया गया. बाद में उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी काम किया. बाद के वर्षों में, शेफाली ने रियलिटी टीवी में कदम रखा और अपने पति के साथ ‘नच बलिए’ और बाद में ‘बिग बॉस 13’ से पॉपुलैरिटी हासिल की.


रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें