21 C
Munich
Saturday, June 29, 2024

बड़े हादसे का शिकार हुईं दीपिका सिंह! एक्ट्रेस पर गिरा भारी-भरकम सामान, इस सीन के दौरान हुईं घायल

Must read


नई दिल्ली. टीवी पर संध्या बिंदनी के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने डेब्यू शो में ही अपने आदर्श बहू वाले किरदार से अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा दिए थे. अब वह शो ‘मंगल लक्ष्मी’ में नजर आ रही हैं. हाल ही में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के साथ बड़ा हादसा हो गया है.

सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बिंदनी का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली दीपिका कुछ समय से लगातार परेशानियों का सामना कर रही हैं. पहले उनकी आंख पर खून का थक्का जम गया था, अब उनकी पीठ के ऊपरी हिस्से पर चोट लग गई है. टीवी शो ‘मंगल लक्ष्मी’ सीरियल की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के साथ बड़ा हादसा हो गया है.

ऋषि कपूर की ऑनस्क्रीन ‘मां’, जिसने श्रीदेवी पर हर फिल्म में ढाया कहर, एक्ट्रेस ने 42 की उम्र में किया था डेब्यू

संध्या यानी दीपिका सिंह हुईं घायल
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह का समय बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस घायल हो गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस के ऊपर भारी-भरकम प्लाईवुड बोर्ड गिर गया, इस घटना में उनके पीठ के ऊपरी हिस्से पर चोंटे आई है. इससे पहले भी उनकी आंख में चोट लगी थी.

यूं हुआ सेट पर हादसा
ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका सिंह अपने शो ‘मंगल लक्ष्मी’ के लिए एक ड्रीम सीक्वेंस का शॉट दे रही थी, जिसमें उन्हें सम्मानित करते हुए दिखाया जा रहा था. इस दौरान अचानक एक्ट्रेस पर एक बड़ा और भारी प्लाईवुड बोर्ड एक्ट्रेस पर गिर पड़ा. हवा तेज होने की वजह से वह प्लाईवुड उनकी पीठ पर जाकर गिरा जिसके बाद एक्ट्रेस घायल हो गईं.

बता दें कि इस हादसे के बाद दीपिका के चिल्लाते ही उनकी पूरी टीम वहा आ गई. इसके बाद शो की शूटिंग रोकनी बड़ी और वहां से आइस पैक मंगवाया गया. फिलहाल एक्ट्रेस शूटिंग नहीं कर रही हैं.

Tags: Entertainment news., Tv actresses



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article