मुंबई. मलयालम फिल्म और टीवी एक्टर दिलीप शंकर आज सुबह एक होटल में मृत पाए गए. वह तिरुवनंतपुरम में वनरोस जंक्शन के पास एक होटल में ठहरे हुए थे. उनकी मौत से मलयालम टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों और फैंस उनकी मौत से हैरान हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक होटल स्टाफ ने उन्हें होटल के कमरे में मृत देखा, तो तुरंत पुलिस को बुलाया. पुलिस ने कथित तौर पर शिकायत दर्ज की. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दिलीप चार दिन पहले ‘पंचाग्नि’ नाम के टीवी शो की शूटिंग के लिए तिरुवनंतपुरम के होटल में रुके थे.
दिलीप शंकर एर्नाकुलम में रहते हैं. होटल के कर्मचारियों ने बताया कि वे दो दिनों से अपने कमरे से बाहर नहीं निकले थे. रविवार की सुबह कमरे से बदबू आने पर होटल के कर्मचारी कमरे में घुसे और उन्हें मृत पाया. उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जो तुरंत मौके पर पहुंची. तिरुवनंतपुरम छावनी के एसीपी ने न्यूज9 लाइव को बताया कि फोरेंसिक टीम ने कमरे की जांच की है और पोस्टमार्टम के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.