20.3 C
Munich
Monday, July 14, 2025

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का एक्टर, जिसकी नींद में गई जान, आखिरी दिनों में हो गई थी ऐसी हालत

Must read


Last Updated:

इस एक्टर नेम 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. शेफाली जरीवाला की तरह इस एक्टर की मौत ने लोगों को तोड़ दिया था.

3 जुलाई 2000 को ये सीरियल पहली बार टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था.

नई दिल्ली. क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इन दिनों सुर्खियों में है. एकता कपूर का के मेगा हिट शो का दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है. शो में तुलसी के किरदार में एक बार फिर से स्मृति इरानी नजर आएगी. शो की चर्चाओं के साथ शो के पुरानी कास्ट को भी लोग याद करने लगे हैं. क्या आपको शो में नजर आए अबीर राज भसीन याद हैं, वो अबीर जिनकी मौत ने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया था.

पिछले दिनों शेफाली जरीवाला की मौत से जैसे लोगों को शॉक्ड किया था, कुछ वैसा ही अबीर राज भसीन’ यानी हिट टीवी सीरियल का हिस्सा रहे विकास सेठी के साथ भी हुआ था. 48 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 

कौन थे विकास सेठी

विकास सेठी ने अपने करियर में कई हिट टीवी शोज में काम किया. उनके चर्चित टीवी शोज की बात करें तो वह ‘कभी सास भी कभी बहू थी’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कहीं तो होगा’ जैसे टीवी सीरियल्स के जरिए घर-घर में पहचान बनाई थी. इसके अलावा वह कसौटी जिंदगी की, उतरन, गीतः हुई सबसे पराई और क्यों होता है प्यार जैसे शोज में भी काम किया था.

Vikas Sethi, Vikas Sethi death, Vikas Sethi death reason, what happened before Vikas Sethi death, Vikas Sethi films, Vikas Sethi death reason, Vikas Sethi kareena Kapoor, Vikas Sethi TV serial, Vikas Sethi no more, Vikas Sethi demise, Vikas Sethi wife, Vikas Sethi two wife, kyuki saas bhi kabhi bahu thi, kabhi khushi kabhi gum, deewanapan, विकास सेठी की मौत, विकास सेठी की पत्नी, विकास सेठी की मौत कैसे हुई
विकास सेठी ने कई हिट सीरियल्स के साथ फिल्मों का भी हिस्सा रहे.

8 सितंबर 2024 को ली आखिरी सांस

विकास सेठी के निधन के बाद उनकी पत्नी ने पीटीआई के साथ बातचीत में बताया था कि आखिर विकास सेठी के साथ आखिरी समय में क्या-क्या हुआ था. एक्ट्रेस की पत्नी जाह्नवी सेठी ने बताया था कि विकास सेठी एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने नासिक गए थे और उन्हें उल्टी-दस्त की भी शिकायत थी. लेकिन, वह हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते थे, तो घर पर ही डॉक्टर को बुला लिया गया और आराम करने चले गए, जिसके बाद वह कभी नहीं उठे.

नींद में ही आया हार्ट अटैक

विकास सेठी की पत्नी ने कहा था- ‘हम जब नासिक अपनी मां के घर पहुंचे तो उन्हें उल्टी-दस्त हो रहे थे, लेकिन वह अस्पताल नहीं जाना चाहते थे. डॉक्टर को घर पर ही बुला लिया। लेकिन, सुबह 6 बजे जब मैं उन्हें जगाने गई तो वह नहीं उठे. डॉक्टर्स ने हमें बताया कि बीती रात ही हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया.’

करीना कपूर-शाहरुख के साथ आए नजर

विकास सेठी बीते कई सालों से छोटे पर्दे से गायब थे, उनके पास कोई काम नहीं था और यही वजह थी कि वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. वह कुछ साल पहले काम ना मिलने के चलते डिप्रेशन में भी थे. विकास सेठी ने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंनेकभी खुशी कभी गममें करीना कपूर के कॉलेज फ्रेंड रणधीर उर्फ रॉबी का रोल प्ले किया था. इसके अलावा वहदीवानापनमें भी नजर आए थे और आखिरी बार तेलुगु साइंस फिक्शनलइस्मार्ट शंकरमें दिखाई दिए थे.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का एक्टर, जिसकी नींद में गई जान, शॉक्ड थे फैंस



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article