-4.1 C
Munich
Monday, January 13, 2025

खतरों के खिलाड़ी 14: शालीन भनोट ने टास्क में की चीटिंग, भड़क उठे रोहित शेट्टी, क्या आसिम रियाज जैसा होगा अंजाम?

Must read


नई दिल्ली. रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाला स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ हर बीतते एपिसोड के साथ और भी दिलचस्प होते जा रहा है. कुछ समय पहले ही शो में रोहित शेट्टी से बहस होने के बाद पॉपुलर कंंटेस्टेंट आसिम रियाज बाहर हो गए. अब एक बार फिर एक कंंटेस्टेंट आसिम की गलतियों को दोहराते नजर आए और ये और कोई नहीं बल्कि पॉपुलर टीवी एक्टर शालीन भनोट हैं.

कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए शो के प्रोमो में रोहित शेट्टी शालीन भनोट और उनके फ्रेंड अभिषेक कुमार पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक टास्क के दौरान शालीन भनोट को आसमान में लटकते प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर फ्लैग्स कलेक्ट करने थे. उन्होंने फ्लैग्स कलेक्ट तो किए लेकिन वह प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के जगह उस पर बैठ गए.

को-कंंटेस्टेंट्स की बातों को किया नजरअंदाज
शालीन भनोट के को-कंंटेस्टेंट्स उन्हें नीचे से चिल्ला-चिल्लाकर प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर टास्क करने के लिए कहते हैं, लेकिन वह सबकी बातों को अनसुना कर देते हैं. जब वह टास्क खत्म करके नीचे आते हैं, तो रोहित शेट्टी उनसे काफी नाराज नजर आते हैं जिसपर शालीन अपनी सफाई पेश करने के लिए झूठ बोलते हैं. को-कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा उनके झूठ का पर्दाफाश कर देते हैं जिसपर शालीन उनपर चिल्ला उठते हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article