मुंबई. ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में विद्या बालन और कार्तिक आर्यन अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन लिए आए. इस दौरान, होस्ट अमिताभ बच्चन ने क्वीज भी खेला साथ ही फिल्म से जुड़ी भी बातें की. लेकिन इससे पहले एक ऐसा शख्श हॉट सीट पर बैठा, जो काफी इंटरेस्टिंग थे और अपनी इच्छा से ही गेम को बीच में छोड़ दिया. इससे न सिर्फ अमिताभ बल्कि ऑडियंस भी हैरान हुई. केबीसी के 24 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ किसी ने स्वयं से गेम छोड़ा हो है.
दरअसल, केबीसी 16 के हाल में आए एपिसोड में कोलकाता के डॉक्टर नीरज सक्सेना दिखे. वह जेआईएस यूनिवर्सिटी के पीआरओ चांसलर हैं. देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम उनके बॉस थे. उनकी टीम में रहकर नीरज ने काम किया था. हॉट सीट पर बैठने के बाद नीरज ने पहले सवाल का सही जवाब दिया.
सलमान नहीं, बच्चन फैमिली से है इस सुपरस्टार की दुश्मनी! अमिताभ-ऐश्वर्या संग हुआ पंगा, अभिषेक से हुआ रिप्लेस
सवालों के जवाब देते हुए नीरज सक्सेना अपनी लाइफ और दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से जुड़े किस्से बताते रहे. अगले सवाल दो सवालों के जवाब के लिए उन्होंने दो लाइफ लाइन-ऑडियंस पोल और वीडियो कॉल ए फ्रेंड का इस्तेमाल किया. उन्होंने 3 लाख 20 हजार के सवाल का जवाब देकर दूसरा पड़ाव भी पार कर लिया.