0.2 C
Munich
Friday, January 10, 2025

KBC 16: 'ठीक है, लेकिन' अलका ने अमिताभ बच्चन से की ऐसी गुजारिश, बिग बी का जवाब सुन खुली रह गईं सबकी आंखें

Must read


नई दिल्ली. कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन के साथ अमिताभ बच्चन एक बार फिर छोटे पर्दें के सबसे पसंदीदा क्विज शो के साथ वापस आ गए हैं. 12 अगस्त से शुरू हो चुके इस शो में लोग सपने सजाने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. शो में अमिताभ संग फोटो खींचाने का ख्वाब हो या किसी फिल्म के डायलॉग लाइव सुनने की गुजारिश. ऐसी कई मांगों के साथ कंटेस्टेंट्स सेट पर पहुंचते हैं और अपनी अजीब मांग से कई बार अमिताभ बच्चन को हैरान कर देते हैं. हाल ही में शो में बलिया का अलका सिंह शो में पहुंचीं. उन्होंने बिग बी से उनकी दाढ़ी छूने की मांग कर डाली. ये सुन पहले तो एक्टर हैरान हो गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने जो जवाब दिया वो सुन सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं.

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के नए एपिसोड को इंडिया चैलेंजर वीक कहा जा रहा है. ‘जल्दी 5’ नाम के एक नए सेगमेंट की शुरुआत के साथ पूरे सप्ताह गेम शो के प्रारूप में बदलाव देखा जाएगा. ट्विस्ट के मुताबिक, फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के टॉप 2 विनर हॉट सीट के लिए भिड़ेंगे और जो भी राउंड जीतेगा वह हॉटसीट पर पहुंचेगा.

इस राउड को उत्तर प्रदेश के बलिया की अलका सिंह ने अपने नाम किया और हॉट सीट पर बैठ गईं. अपनी जीत का अनाउंसमेंट जैसे ही अलका ने अमिताभ बच्चन के मुंह से सुना वह इमोशनल हो जाती हैं. बिग बी उनके आंसू पोंछने के लिए उन्हें तीन टिशू देते हैं. महानायक कहते हैं, अक्सर प्रतियोगी हॉट सीट पर बैठने के बाद भावुक हो जाते हैं तो अलका ने उन्हें याद दिलाया कि वह इतना नहीं रोई थीं. एक टिशू से भी काम चल जाता, 2 टिशू उनकी (अमिताभ बच्चन) की वजह से बेकार हो गए. बिग बी तुरंत उनसे माफी मांगते हैं और कहते हैं, ‘देखा कितनी जल्दी हमने सॉरी बोल दिया.’ अलका उन्हें ‘गुड बॉय’ कहती हैं और वह शरमाने लगते हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article