8.2 C
Munich
Saturday, October 5, 2024

मॉल में फोटो खिंचवा रही थीं एक्ट्रेस, अचानक हुईं हादसे का शिकार, अस्पताल में चल रहा इलाज

Must read


नई दिल्ली: मैशा दीक्षित टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं. वे अभी 13 साल की हैं. वे जब चंडीगढ़ के एलांते मॉल में अपनी मौसी के साथ थीं, तब एक दुर्घटना का शिकार हो गईं. मैशा दीक्षित ने बताया, ‘हम फोटो खिंचवाने पिलर के पास खड़े हुए थे कि अचानक दो टाइल्स ऊपर से गिरीं और मेरे रिब्स में लगीं, जहां फ्रैक्चर आया है और मेरी मौसी के सिर पर पत्थर गिरे, जिसकी वजह से उनके सिर पर काफी टांके लगे हैं.’

मैशा दीक्षित के पिता ने घटना को लेकर कहा, ‘आज मेरी बेटी का जन्मदिन है और हम आज एंजॉय करने मॉल में आए थे, लेकिन हमें क्या पता था कि इस तरह का हादसा होगा. इस बड़े मॉल में इतनी बड़ी लापरवाही हुई है. अगर मेरी बेटी को कुछ हो जाता, तो उसका जिम्मेदार कौन होता.’

एलांते मॉल की लापरवाही का शिकार बनीं मैशा दीक्षित
मैशा दीक्षित 1 अक्टूबर से नए सीरियल की शूटिंग शुरू करने वाली थीं. गौरतलब है कि घटना के बाद Elante मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर जहां पिलर के टाइल गिरे हैं, उसे सील कर दिया गया है. एलांते मॉल में हुए हादसे का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, क्योंकि जिस बच्चे को चोट आई है, वह एक स्टार बाल कलाकार है और परिवारवालों ने भी इल्जाम लगाए हैं कि इतना बड़ा मॉल और अगर ऐसे पिलर से टाइल गिरने लगे तो रोज हादसे होंगे.

अस्पताल में भर्ती हैं मैशा दीक्षित
‘माता वैष्णो देवी’ सीरियल में 13 साल की मैशा दीक्षित ने मां वैष्णो का किरदार निभाया है. आज उनका जन्मदिन था और इसीलिए वे परिवार के साथ एलांते मॉल घूमने गई थीं, लेकिन वहां पर उनके साथ यह हादसा हो गया. एक्ट्रेस फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

मॉल प्रबंधन ने जारी किया बयान

मॉल के प्रबंधन ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा, “हम अपने मॉल में हुई घटना के बारे में जानते हैं. तुरंत एक्शन लेते हुए हमारी टीम ने कस्टमर को प्रारंभिक उपचार और देखभाल के लिए अस्पताल पहुंचाया. हम इस संबंध में अधिकारियों के साथ भी सहयोग कर रहे हैं. आंतरिक रूप से, हम मॉल का निरीक्षण कर रहे हैं और भविष्य में कोई इस तरह की घटना न हो इसके लिए उचित सुधारात्मक कार्रवाई कर रहे हैं.”

Tags: Tv actresses



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article