Last Updated:
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच झगड़ा हुआ, निक्की ने शो छोड़ने की धमकी दी. जज रणवीर बरार ने निक्की की तारीफ की. एपिसोड में सब साफ होगा.
निक्की तंबोली-गौरव खन्ना के बीच भसड़, गुस्से से लाल हुईं एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, बोलीं- ‘पहले माफी मांगे वरना..’
हाइलाइट्स
- निक्की तंबोली ने गुस्से में छोड़ा ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’
- निक्की और गौरव खन्ना के बीच झगड़ा हुआ
- जज रणवीर बरार ने निक्की की तारीफ की
रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ लगातार चर्चा में हैं. पहले दीपिका कक्कड़ का शो के बीच में ही छोड़ देना और अब निक्की तंबोली का गुस्सा. लेटेस्ट प्रोमो में निक्की तंबोली गुस्से से तमतमाई नजर आईं. दरअसल उनका झगड़ एक्टर गौरव खन्ना के साथ देखने को मिला. जिसके बाद वह साफ कह देती हैं कि अगर गौरव माफी नहीं मांगेंगे तो वह शो नहीं करेंगी. इसके बाद वह हॉल से चली जाती हैं. चलिए दिखाते हैं वीडियो.
सोमवार को शो के मेकर्स ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का प्रोमो शेयर किया. जिसमें निक्की तंबोली और गौरव खन्ना की तू-तू मैं-मैं देखने को मिली. इतना मामला बढ़ गया कि निक्की ने शो छोड़ने की धमकी भी दे दी. निक्की की डिमांड है कि गौरव उनसे माफी मांगे. जबकि एक्टर अभी माफी के मूड में नहीं दिख रहे हैं.
निक्की तंबोली और गौरव खन्ना की लड़ाई
ये पहला मौका नहीं है कि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में निक्की और गौरव की तकरार हुई हो. पहले भी कई बार दोनों के बीच तीखी तकरार हो चुकी है. इस बार लेकिन मामला थोड़ा बढ़ सकता है. प्रोमो में निक्की तंबोली गौरव को इनसिक्योर बताती हैं. वहीं गौरव कहते हैं कि ये इनसिक्योर नहीं बल्कि कॉम्पीटिशन हैं.