Last Updated:
Apoorva Mukhija Comeback On YouTube: हाल ही में हुए इंडियाज गॉट लैटेंट के विवाद के बाद पहली बार अपूर्वा ने एक व्लॉग शेयर किया है और हादसे के पीछे की पूरी कहानी बताई है…शेयर किए गए वीडियो में अपूर्वा काफी इमोश…और पढ़ें
अपूर्वा मखीजा ने यूट्यूब पर तोड़ी चुप्पी…(फोटो साभार- youtube)
हाइलाइट्स
- अपूर्वा मखीजा ने यूट्यूब पर इमोशनल व्लॉग शेयर किया.
- विवाद के बाद अपूर्वा को पुलिस स्टेशन तक जाना पड़ा.
- अपूर्वा ने फैंस से माफी मांगी और बेहतर बनने का वादा किया.
Apoorva Mukhija Comeback On YouTube: सोशल मीडिया पर अपनी खास पहचान बना चुकी अपूर्वा मखीजा, जिन्हें लोग ‘द रिबेल किड’ के नाम से भी जानते हैं, अब यूट्यूब पर वापस लौट आई हैं. हाल ही में अपूर्वा ने एक इमोशनल व्लॉग शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने ऊपर बीते मुश्किल दिनों की पूरी कहानी अपने फैंस को सुनाई.
उन्होंने बताया कि कैसे वो समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट का हिस्सा बनने की चाहत में एक इवेंट में उनसे मिलने गई थीं. उन्हें हैरानी तब हुई जब समय रैना ने उन्हें पहले से पहचान लिया. उसी दौरान शो में जाने की बात भी हुई और सब कुछ अच्छा लग रहा था- लेकिन इसके बाद सबकुछ उलझता चला गया.
विवाद, पुलिस स्टेशन और टूटता हुआ परिवार
अपूर्वा (Apoorva Mukhija)ने बताया कि जब विवाद बढ़ा, तो उन्हें पुलिस स्टेशन तक जाना पड़ा. वहां से निकलते वक्त की वीडियो वायरल हो गई, और लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे. उन्होंने कहा कि घर वापस लौटना भी उनके लिए मुश्किल हो गया था क्योंकि हर तरफ कैमरे और भीड़ लगी हुई थी. लोग उन्हें धक्का दे रहे थे, वो वक्त बहुत बुरा था.
अपूर्वा ने अपने व्लॉग में रोते हुए बताया कि लोग उनके पिता तक को फोन कर रहे थे और उल्टा-सीधा बोल रहे थे. पापा के बहुत सारे फोन आ रहे थे, मैनें एक भी नहीं उठाया ये सोच कर की वो क्या कहेंगे कि कैसी बेटी पैदा कर दी ये वो, लेकिन उनके पापा ने उन्हें एक प्यारा सा मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था – “बेटा, चाहे जो हो जाए, मैं हमेशा तेरे साथ हूं.” ये बताते हुए अपुर्वा काफी इमोश्नल हो गईं.
मां को भी सहना पड़ा ताना
इस पूरे वाकये के बाद अपूर्वा एक टैरो रीडर के पास गईं, जहां उन्हें बताया गया कि उनके ऊपर किसी ने काला जादू किया है. अपूर्वा का भी मानना था कि जो कुछ हो रहा था, वो नार्मल नहीं था. टैरो रीडर ने उन्हें उस शख्स के बारे में बताया, और उसकी पहचान भी अपूर्वा से मेल खा गई. जिस पर अपुर्वा को खुद शक था.
फैंस से मांगी माफी
अपने वीडियो के अंत में अपूर्वा ने फैंस से रोते हुए माफी मांगी और कहा, “मुझे माफ कर दो, मैं वादा करती हूं कि आगे चलकर खुद को बेहतर बनाऊंगी. मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से किसी की भावनाएं आहत हों.”