20.8 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

सुंदर ने जेठालाल से कितना लिया उधार? सामने आया 17 साल का टैक्सी भाड़े का हिसाब, रकम जान मुंह को आ जाएगा कलेजा

Must read


Last Updated:

जेठालाल के साले सुंदर ने शो में उनसे कितने रुपये उधार लिए हैं, एक फैन ने सोशल मीडिया पर इसका पूरा हिसाब निकाला है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सुंदर का किरदार मयूर वकानी निभाते हैं.

हाइलाइट्स

  • जेठालाल के साले सुंदर की उधारी 10,92,086 रुपये है.
  • फैन ने सोशल मीडिया पर सुंदर की उधारी का हिसाब निकाला.
  • सुंदर ने टैक्सी भाड़ा, फ्लाइट टिकट आदि के लिए पैसे उधार लिए.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 17 सालों से लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है. साल 2008 से अब तक इसकी फैन फॉलोइंग में जरा भी कमी नहीं आई है. इसका एक एक किरदार आइकॉनिक बन चुका है. कुछ किस्से और सवाल तो ऐसे हैं जिनके जवाब मेकर्स ने सालों बाद भी नहीं दिए हैं. जैसे पोपटलाल की शादी कब होगी, दया की वापसी कब होगी, जेठालाल के साले साहब ने अब तक उनसे कितने रुपये ऐंठे हैं आदि आदि.

मगर इन सब सवालों में से एक जरूरी सवाल का हिसाब किताब एक फैन ने निकाल दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक रील खासी वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने जेठालाल के साले साहब की पूरी उधारी का चिट्ठा खोल दिया है. उसने एक एक एपिसोड के हिसाब से पूरा हिसाब बनाया है और बताया कि सुंदर को आखिर अपने जीजा जी जेठालाल को कितने पैसे वापस करने हैं.

जीजा साले की जोड़ी
तारक मेहता में सुंदर लाल का किरदार मयूर वकानी निभाते हैं. वह असल जिंदगी में दिशा वकानी के भाई हैं. वहीं जेठालाल दिलीप जोशी हैं. शो में जीजा साले के बीच खूब नोकझोंक दिखाई जाती है और अक्सर सुंदर अपने जीजा जी से टैक्सी के भाड़े के रूप में पैसे ऐंठते नजर आता है.

View this post on Instagram





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article