Last Updated:
हिना खान ने हाल ही में बेंगलुरु में श्री श्री रविशंकर द्वारा आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग सेशन में हिस्सा लिया. अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ वहां मौजूद थीं.
हाइलाइट्स
- ब्रेस्ट कैंसर से उबर रहीं हिना खान
- मेडिकल के अलावा एक्ट्रेस ने रहीं आध्यात्म का सहारा
- आर्ट ऑफ लिविंग में बॉयफ्रेंड संग लिया सेशन
नई दिल्लीः हिना खान फिलहाल स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर से उबर रही हैं. और ऐसा दफा देखा जाता है कि जब कोई शख्स किसी मुश्किल से गुजरता है तो अक्सर आध्यात्म की ओर अपना रुख करता है. इन दिनों हिना खान भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं. अपनी रिकवरी के दौरान, अभिनेत्री ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ बेंगलुरु में श्री श्री रविशंकर के आश्रम का दौरा किया. वे दोनों आध्यात्मिक गुरु द्वारा आर्ट ऑफ़ लिविंग सेशन के लिए विक्रांत मैसी, शीतल ठाकुर और अन्य लोगों के साथ शामिल हुए. इसमें भाग लेने के बाद, हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं और अपना अनुभव साझा किया.
हिना खान ने आर्ट ऑफ लिविंग सेशन में भाग लेने के अनुभव पर बात की
आईजी पर बात करते हुए, हिना ने एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव और बेंगलुरु में सीखे गए सबक को उजागर किया. अभिनेत्री ने कहा कि योग व्यक्ति को सार्वभौमिक शक्ति से जुड़ने में मदद करता है. हिना ने लिखा, ‘शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर इस खूबसूरत आश्रम में बहुत कुछ सीखा. सांस नियंत्रण की तकनीकों से लेकर माइंडफुलनेस तक. इस जगह पर बहुत कुछ है, जैसे सुदर्शन क्रिया, सहज समाधि, अंतर्ज्ञान कार्यक्रम और बहुत कुछ.’ टीवी अभिनेत्री ने आगे बताया, ‘बहुत सारी थेरेपी और अनुभव आपको प्रकृति और खुद के करीब लाते हैं. हर किसी को यहां आना चाहिए और बदलाव देखने के लिए खुद इसका अनुभव करना चाहिए.’
Art of Living के सेशन में हिना ने जीवन जीने की कला विकसित की
हिना ने दुनिया के साथ अंतर्दृष्टि साझा करने और जीवन बदलने वाले कार्यक्रमों को पेश करने के लिए आध्यात्मिक नेता का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘आपने वास्तव में एक पथ परिवर्तन, आत्मा जागृति, मन कायाकल्प – जीवन जीने की कला विकसित की है. यह कैसा अनुभव था यह सभी मनुष्यों के लिए जरूरी है. मैं हर दिन इस श्वास क्रिया का अभ्यास करना जारी रखूंगी.’