28.6 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

Dalljiet Kaur के पति को देख भड़कीं Devoleena, शादी-निकाह करने वालों को दी नसीहत, बोलीं- 'कुछ बेशर्म लोग..'

Must read


नई दिल्ली. दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) के पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में निखिल को उनकी गर्लफ्रेंड सफीना नाजर संग देखा गया. इस फोटो को देख दलजीत को चाहने वाले काफी दुखी हो गई हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर वह दलजीत से अलग होकर अगर खुश है तो, क्या दिक्कत है. अब ऐसा कहने वालों को देवोलीना भट्टाचार्जी ने फटकार लगाई है.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर दलजीत कौर के लिए दुख जताया है. वहीं उनके एक्स पति को खूब खरी-खरी सुनाई है. देवो निखिल पर आरोप लगाती हैं कि वह पहले से ही शादीशुदा है और अभी तक तलाक भी नहीं लिया है. हालांकि, हैरानी की बात ये है कि वह अपनी गर्लफेंड संग केन्या से भारत आया है.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, ‘यह व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा है और अभी तक तलाक भी नहीं लिया है. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारत आया है. अगर मैं गलत नहीं हूं, तो दलजीत से शादी किए हुए उसे सिर्फ़ डेढ़ साल ही हुआ है. वैसे भी, यह उसकी जिंदगी है और वह जो भी करे, वह उसका अपना मामला है. हालांकि, इन लोगों को किसी और की ज़िंदगी बर्बाद करने का हक़ कौन देता है? यह सज्जन दावा करते हैं कि उन्होंने कानूनी तौर पर शादी नहीं की. फिर वो सात फेरे क्या थे, अगर असली शादी नहीं थी? उनके जैसे लोगों के लिए हर चीज़, हर रिश्ते का मजाक उड़ाना बहुत आसान है.

देवो यहीं चुप नहीं होती हैं. वह आगे लिखती हैं. फिर कुछ तथाकथित जागरूक लोग आकर ज्ञान देंगे कि अगर वो दोनों खुश हैं, तो क्या समस्या है? इतनी सीमित समझ वाले लोगों को समझना चाहिए कि हम यहां तीसरे व्यक्ति, दलजीत और उसके बेटे के बारे में बात कर रहे हैं. उनका क्या? क्या सब कुछ भूलकर आगे बढ़ जाना इतना आसान है? निश्चित रूप से, निखिल जैसे लोगों के लिए यह एक सामान्य घटना हो सकती है, लेकिन एक सामान्य इंसान के लिए नहीं. यह गलत है और हमेशा गलत ही रहेगा.

Dalljiet Kaur, Nikhil Patel, Dalljiet Kaur divorce, Nikhil Patel wife, Dalljiet Kaur affairs, Dalljiet Kaur husband, दलजीत कौर, दलजीत कौर न्यूज

निखिल पटेल से दलजीत कौर की दूसरी शादी थी.

वह आगे लिखती हैं कि यह हर लड़की, हर परिवार के लिए एक सबक है जो किसी पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करते और ऐसे लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं. सावधान रहें. साथ ही, यह भी समझें कि सिर्फ साथ फेरे लेना या निकाह करना, इत्यादि कई लोगों के अनुसार आपकी शादी को वैध नहीं बनाता और वे चाहें तो इसे हेरफेर कर सकते हैं. इसे शादी का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए ताकि ऐसे बेशर्म और असभ्य लोग हैं जो स्थिति का फायदा उठाएंगे और बर्बाद करना जारी रखेंगे. धोखा देना निश्चित रूप से एक विकल्प है निक. साथ ही यह मत भूलिए कि आपकी बेटियां भी आपको देख रही हैं. मैं आपके साथ हूं दलजीत.

Tags: Devoleena Bhattacharjee



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article