नई दिल्ली. टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर अक्सर अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. पहले शालीन भनोट संग विवादों को लेकर वह खबरों में छाई रहती थीं और अब निखिल पटेल से तलाक के बीच वह चर्चा में बनी रहती हैं. पिछले साल सीरियल ‘कुलवधू’ फेम एक्ट्रेस दलजीत कौर ने निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी. शादी के डेढ़ साल बाद ही अब दोनों अलग हो चुके हैं.
दलजीत ने सोशल मीडिया पर एक्स हस्बैंड निखिल पटेल पर कई आरोप लगाए थे. दोनों का आपसी झगड़ा जग जाहिर हो गया था. कुछ समय पहले ही निखिल पटेल अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे जिसके बाद दलजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपना दुख जाहिर किया था.