नई दिल्ली. विवियन डिसेना इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं. वो इस रियलिटी शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. विवियन डिसेना ने ‘प्यार की एक कहानी’ को-स्टार वाहबिज दोराबजी से शादी की थी, लेकिन तलाक के बाद साल 2022 में उन्होंने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया था. इस्लाम कबूल करने के बाद विवियन ने नौरन अली से दूसरी शादी की. हाल ही में एक्टर ने बिग बॉस के घर में को-कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर संग अपना दर्द बांटा.
उन्होंने बताया कि कैसे उनके धर्म परिवर्तन के फैसले पर उनके रिश्तेदार उनके पिता को फोन करते थे. लोग उन्हें फोन कर एक्टर के फैसले के खिलाफ भड़काने की पूरी कोशिश करते थे. विवियन कहते हैं, ‘मैंने सोचा था कि एक आर्टिकल शेयर कर सबको बता देता हूं. सबको क्लियर कर देता हूं. सबको समझ आ जाता वरना लोगों की आदत है इन चीजों के बारे में बात करते हैं’.
एक्टर के पिता ने दिया साथ
विवियन आगे कहती हैं, ‘मेरे पापा को किसी का फोन आया और वो बोलने लगे कि आपने सुना, आपने ये कैसे करने दिया. मेरे पापा बोले- ‘आप कौन? आपके पास उसका फोन नंबर है? जब से वो मुंबई में रह रहा है क्या आपने कभी उसे कॉल किया?’ इन सबका जवाब ना था तो पापा ने फोन रख दिया’.
एक्टर आगे कहते हैं कि जो लोग उन्हें ऐसे कभी फोन नहीं करते थे. ये नहीं पूछते थे कि उनके पास खाने के पैसे हैं कि नहीं, वो लोग भी फोन करने लगे थे. वो कहते हैं कि उनकी मां ने उन्हें पहले ही आगाह कर दिया था कि दुनिया हमेशा से उगते सूरज को सलाम करती है. हालांकि एक्टर ने बताया कि उन्हें इस्लाम कबूल कर काफी सुकून मिलता है.
Tags: Bigg boss, TV Actor
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 15:27 IST