मुंबई. ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में इस सीजन का चौथा एविक्शन हुआ. शहजादा धामी शो से बाहर होने वाले चौथे कंटेस्टेंट बने हैं. इससे पहले उनकी करीबी दोस्त नायरा बनर्जी एविक्ट हुई थीं. शहजादा ने ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री करने से पहले टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अचानक बाहर निकलने पर सुर्खिया बटोरी. उनके बाहर निकलने से विवाद खड़ा हो गया था क्योंकि उन्होंने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही पर अनुचित व्यवहार का खुले तौर पर आरोप लगाया था.
शहजादा धामी ने दावा किया था कि मेकर्स के जरिए अनुचित व्यवहार के चलते उन्होंने शो छोड़ा था. उन्होंने कहा था कि ‘बिग बॉस 18’ जाकर अपनी इमेज को साफ करेंगे. हालांकि, बिग बॉस में जाने के बाद उनकी जर्नी काफी चैलेंजिंग साबित हुई. शहजादा ने शो अपनी पहचान बनाने के लिए तमाम प्रयास किए. लेकिन वह उभरकर सामने नहीं सके.