Last Updated:
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से दूसरी बार निकाह किया है. कपल ने पिछले साल निकाह किया था. लेकिन निकाह से ठीक पहले कॉमेडियन हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे.
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने दो बार शादी की है. (फोटो साभार -फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- मुनव्वर फारुकी ने मेहजबीन कोटवाला से निकाह किया.
- निकाह से पहले मुनव्वर फारुकी अस्पताल में भर्ती थे.
- फारुकी ने आंतों के इन्फेक्शन के बावजूद निकाह नहीं टाला.
नई दिल्ली. बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने शो के दौरान अपने रिलेशनशिप से भी खूब सुर्खियां बटोरीं. शो पर कॉमेडियन की पहली पत्नी के बारे में काफी बात हुई थी. हाल ही में मुनव्वर फारुकी ने अपनी दूसरी पत्नी और दूसरे निकाह से चंद दिन पहले हुए एक हादसे के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो अपने दूसरे निकाह से ठीक पहले हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे. मुनव्वर फारुकी ने मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से एक इनटिमेट फंक्शन में निकाह किया था.
सना खान के यूट्यूब चैनल के लिए पूर्व एक्ट्रेस के साथ बातचीत करते हुए कॉमेडिन कहते हैं कि शादी से ठीक पहले उनकी आंतों में इन्फेक्शन हो गया था. उस वक्त को याद करते हुए वो कहते हैं, ‘मुझे दो दिनों के लिए भर्ती किया गया था, और डॉक्टरों ने कहा कि वे मुझे जल्द ही छुट्टी दे देंगे. लेकिन मैंने उनसे कहा, ‘कल मेरी शादी है!’ डॉक्टर हंस पड़े लेकिन तुरंत छुट्टी देने से मना कर दिया. उन्होंने मुझे कुछ भी खाने से मना किया, और मैंने सहमति जताई, मैंने कहा ठीक है, लेकिन मुझे जाना है.’
मुनव्वर किसी हाल में कैंसिल नहीं करना चाहते थे शादी
मुनव्वर फारुकी कहते हैं कि हालत खराब होने के बावजूद वो अपनी शादी कैंसिल या पोस्टपोन नहीं करना चाहते थे. वो आगे कहते हैं, पोस्टपोन या कैंसिल नहीं होना था. सबको लग रहा था कि क्या होगा, कैसे होगो. मैंने सबसे कहा कि हो जाएगा. मैं पहुंच जाऊंगा.
कैंसर से जंग के बीच मायूस हुईं हिना खान, अल्लाह के दर पर पहुंचते ही नम हुईं आंखें, झड़ रहे बालों पर फिर छलका दर्द
शादी के बाद बदली जिंदगी
मुनव्वर फारुकी ने पिछले साल मई में मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला से निकाह किया था. अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए कॉमेडियन ने कहा, ‘इस बार घर पर माहौल काफी अलग है. पिछले रमदान मुझे याद है, मैं काफी दुखी और काफी परेशान था कि मुझे सेटल होना है. मैं अकेले रहकर थक गया था. मुझे अपनी जिंदगी में ठहराव चाहिए था और अब खुदा ने मुझे उसी चीज से नवाजा है’.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 10:46 IST
‘कैंसिल होना या…’, दूसरे निकाह से पहले मुनव्वर फारुकी की हो गई थी हालत खराब