13.1 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

पति की शराब की लत से तंग आ गई थी एक्ट्रेस, 1 झटके में खत्म कर दी थी 17 साल की शादी, पर फिर भी उठाती थी खर्चे

Must read


Last Updated:

एक्ट्रेस शिवांगी अत्रे टीवी की दुनिया में आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. एक समय पर एक्ट्रेस अपने निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में थीं.

शिवांगी अत्रे के एक्स-हस्बैंड अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मौत से पहले एक्ट्रेस उनसे अलग हो चुकी थीं. पति से अलग होने के वाबजूद शिवांगी अत्रे अपने एक्स-हस्बैंड की आर्थिक तौर पर मदद करती थीं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम shubhangiaofficial)

एक्ट्रेस ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपने तलाक और अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की. इस साल अप्रैल में एक्ट्रेस के एक्स पति पियूष पूरी का शराब की लत की वजह से हुई बीमारियों के चलते निधन हो गया. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम shubhangiaofficial)

अपने लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि दोनों कि मुलाकात स्कूल में हुई थी. उन्होंने अपने पेरेंट्स से पियूष की मुलाकात कराई थी और कहा था कि वो शादी करना चाहती है. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम shubhangiaofficial)

शादी के कुछ समय बाद ही दोनों ने अपनी बेटी का स्वागत किया था. शिवांगी कहती हैं कि बेटी के जन्म के बाद तक उन्हें अपने पति के शराब की लत के बारे में पता नहीं चला था. वो काम में इतनी बिजी रहती थीं कि उन्हें पता ही नहीं चलता था कि पियूष शराब के आदी हैं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम shubhangiaofficial)

भाभीजी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस बताती हैं कि उनकी बेटी कहती थी कि पापा शराब पीते हैं और फिर शराब पीकर गुस्सा करते हैं, लेकिन उन्हें यकिन ही नहीं होता था. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम shubhangiaofficial)

सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू के दौरान शिवांगी अत्रे कहती हैं कि उन्होंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन पियूष पूरे की शराब की लत इतनी बुरी थी कि वो सब भूल जाते थे. एक्ट्रेस कहती हैं कि कोविड ने उनकी आंखें खोलीं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम shubhangiaofficial)

एक्ट्रेस कहती हैं कि कोरोना काल में सबकुछ देखने के बाद उनकी आंखें खुल गईं. शिवांगी अत्रे कहती हैं, पीयूष हेयर ट्रांसप्लांट के लिए स्टेरॉइडस ले रहे थे. मुझे लगा कि इसके लिए वो शराब पीना छोड़ देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम shubhangiaofficial)

शिवांगी अत्रे कहती हैं कि इन सब चीजों को देखते हुए उन्होंने साल 2020 में आखिरकार अपनी बेटी के लिए पति से अलग होने का फैसला किया. लेकिन तलाक के बाद भी वो पियूष की आर्थिक तौर पर हर मूमकिन मदद करती रहीं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम shubhangiaofficial)

homeentertainment

पति की शराब की लत से तंग आ गई थी एक्ट्रेस, 1 झटके में खत्म कर दी थी शादी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article