7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

Bangladesh Violence: हिंदू महिलाओं पर अत्याचार देख बौखलाईं रश्मि देसाई, की राक्षस-भगवान से तुलना

Must read


मुंबई. बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्ता पलट होने के बाद से वहां के अराजकता, हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता का फैली हुई है. वहां, माइनोरिटीज, खासतौर पर हिंदुओं पर काफी अत्याचार हैं. तमाम टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा और अराजकता पर प्रतिक्रिया दी है. अब टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने बांग्लादेश में एक हिंदू लड़की पर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है. उस लड़की पर कथित तौर पर हमला किया गया था. यह घटना 5 अगस्त को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हुई थी.

रश्मि देसाई इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूज साइठ के वीडियो को शेयर किया है, जिसमें एक हिंदू लड़की पर लोगों ने हमला किया और एक तालाब में फेंक दिया. रश्मि ने कैप्शन में लिखा, “इंसान भगवान या राक्षस बनने की कोशिश क्यों कर रहा है? जीवन में बहुत कुछ सामना करना पड़ता है. कर्मों का फल मिलता है.”

रश्मि देसाई बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर अत्याचार की निंदा की.

असम की रहने वाली हैं रश्मि देसाई

असम से आने वाली रश्मि ने 2002 में असमिया भाषा की फिल्म ‘कन्यादान’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2004 में शाहरुख खान और रवीना टंडन के साथ रोमांटिक मिस्ट्री ‘ये लम्हे जुदाई के’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कई अन्य फिल्मों जैसे ‘कब होई गवना हमार’, ‘सोहागन बना द सजना हमार’, ‘नदिया के तीर’, ‘गजब भईल रामा’ और ‘कंगना खनके पिया के अंगना’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.

रश्मि देसाई के टीवी शोज

रश्मि देसाई ने 2006 में पौराणिक ड्रामा सीरीज ‘रावण’ से टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने रानी मंदोदरी की भूमिका निभाई. उन्हें टीवी में पहला बड़ा ब्रेक 2008 में मिला, जब उन्होंने ‘परी हूं मैं’ में दोहरी भूमिका निभाई. रश्मि रियलिटी शो ‘ज़रा नचके दिखा 2’ की विजेता भी रहीं और बाद में उन्होंने ‘झलक दिखला जा 5’, ‘कॉमेडी का महा मुकाबला’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6’, ‘नच बलिए 7’, ‘बिग बॉस 13’ और ‘बिग बॉस 15’ में भाग लिया. वह आखिरी बार शो ‘एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल’ और फिल्म ‘जेएनयू : जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ में नजर आई थीं.

Tags: Bangladesh news, Rashami Desai



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article