01
रियलिटी शो, बिग बॉस 13 कई मायनों में सुर्खियों में रहा. फिर वो शाहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की प्यारी दोस्ती और वन साइड लव हो या रश्मि देसाई संग सिद्धार्थ की तू तू- मैं मैं. सीजन 13 में कई जोड़ियों को प्यार हुआ, इसमें से एक रहे असीम रियाज और हिमांशी खुराना. शो के खत्म होने के बाद भी दोनों की बॉन्डिंग अच्छी देखी गई, लेकिन साल 2023 ने ब्रेकअप कर लिया और उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि ये फैसला उन दोनों ने अपने धर्म के देखते हुए लिया है. लेकिन ये पूरा सच नहीं है, बिग बॉस 13 फेम अबू मलिक ने इस जोड़ी के टूटने का असली कारण बताया है. फाइल फोटो.