20.8 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

Anupamaa Spoiler: एक बार फिर मुश्किल में फंसेगी अनुपमा, रूपाली गांगुली के शो में आने वाला है तगड़ा ट्विस्ट

Must read


Last Updated:

Anupama Upcoming Twist: पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें इसकी झलक देखने को मिलती है. अनुपमा एक बार फिर मुश्किल स्थिति में फंसेगी.

अनुपमा शो का प्रोमो हुआ जारी.

हाइलाइट्स

  • अनुपमा का नया प्रोमो हुआ जारी.
  • अपमकमिंग एपिसोड में आएगा ट्विस्ट.
  • बेटी राही से होगा अनुपमा का सामना.
नई दिल्ली. ‘अनुपमा’ टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर सीरियल है. इस शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस बीच अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी हो चुका है जिसके मुताबिक शो के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आना वाला है. प्रोमो में देखने को मिलता है कि राही, पंडित मनोहर को फोन करके कहेगी कि वह उनसे डांस सीखना चाहती है. पंडित जी इस पर अपनी हामी भर देते हैं, जिससे राही बहुत खुश हो जाती है.

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही पंडित जी से बात करने के बाद मुंबई आ जाएगी और क्लासिकल डांस सीखेगी. राही, पंडित जी के घर आकर डांस सीखने लगती है. पंडित जी, राही से कहेंगे कि थोड़ी देर में चिन्नम्मा यहां आ रही होगी, तब तुम उसके साथ डांस की प्रैक्टिस करना, लेकिन अनुपमा देर से पहुंचती है और तब तक राही-परी वहां से चली जाएंगी.

अपकमिंग एपिसोड में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट

प्रोमो में आगे देखने को मिलता है कि जैसे ही अनुपमा पंडित जी के घर पहुंचती है, तो पता चलता है कि कुछ शिष्य डांस सीखने के लिए आई थीं, जो चली गई हैं. पंडित जी अनुपमा को बताएंगे कि वो अपना पर्स भूल गई हैं. इसके बाद दोनों लड़कियों के पीछे अनुपमा पर्स लेकर भागेगी, लेकिन उसे पता नहीं होता है कि असल में दोनों लड़कियां उसकी बेटी राही और पोती परी हैं. पर्स में देखने को मिलता है कि उसमें राही और प्रेम की तस्वीर वाला एक की-रिंग भी होता है, लेकिन जल्दीबाजी में अनुपमा ध्यान नहीं देती है.

क्या बेटी राही से होगा अनुपमा का सामना?

बताया जा रहा है कि अपमकिंग एपिसोड में अनुपमा और उसकी बेटी राही पहली बार आमने-सामने होंगी. राही अपनी मां भड़क उठेगा और साथ ही उस पर घटिया आरोप भी लगाएगी. अब अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि अनुपमा डांस कॉम्पटिशन में टिकी रहेगी या फिर अपनी बेटी की वजह से बाहर होने का फैसला करेगी. खैर, अब तो यह सब अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलने वाला है.

homeentertainment

एक बार फिर मुश्किल में फंसेगी अनुपमा, शो में आने वाला है तगड़ा ट्विस्ट



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article