19.5 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

Anupama : खुशियों के बीच नशे की लत! आर्यन की हरकतों से टूटा अनुपमा का दिल, रिसेप्शन में होगा बड़ा खुलासा?

Must read


Anupama 31st May Written Update 2025 : अनुपमा के कल के लेटेस्ट एपिसोड में (Anupama) शादी का माहौल तो खुशियों से भरा था, लेकिन अनुपमा के दिल में एक डर बार-बार दस्तक दे रहा था. वो चाहती हैं कि माहि और आर्यन एक-दूसरे को खुश रखें, लेकिन कहीं न कहीं उन्हें माहि की भलाई की चिंता सता रही है.

दूसरी ओर, इशानी अपनी फोटोज से खुश नहीं होती, तो राजा उसका हौसला बढ़ाता है और उसके साथ नई फोटोज क्लिक करता है. वहीं, परी माहि को कॉल करती है और राजा इशानी के साथ फोटोशूट में जुट जाता है.

शादी की रस्मों में मस्ती

परिवार के बच्चों – परी, इशानी और अंश – आर्यन की जूती छुपाकर कोठारी परिवार से मोलभाव करते हैं. गौतम ₹2 लाख मांगने की सलाह देता है, तो वसुंधरा उन्हें कोठारी हाउस में घुसने की साजिश करने वाला बताती हैं. हालांकि, पराग और ख्याति अपने बेटों के चुनाव से खुश होते हैं, आखिरकार, अनुपमा खुद जूती लौटा देती हैं और प्रेम एक प्यारी सी ग्रुप सेल्फी लेता है.

आर्यन की गलती पर अनुपमा की नजर

आर्यन के दोस्त उसे नशे के लिए उकसाते हैं, लेकिन अनुपमा और राघव उसे देख लेते हैं. राघव बात को हल्के में लेता है, लेकिन अनुपमा का दिल बेचैन हो उठता है. वो आर्यन को रस्मों के लिए बुलाती हैं और उसके दोस्त दवाइयां छुपा लेते हैं.

वहीं, अनुपमा माहि को समझाती हैं कि उसे कोठारी परिवार में सबको खुश रखना है. ख्याति भी माहि को दिलासा देती हैं. माहि और परी के बीच सुलह हो जाती है और अनुपमा बाकी रस्में निभाती हैं. इस बीच, आर्यन नशे की हालत में खुद को संभाल नहीं पाता और अनुपमा उसे रंगे हाथों पकड़ लेती हैं. वो उसे सख्त लहजे में समझाती हैं कि उसे बदलना होगा वरना माहि की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. आर्यन वादा तो करता है, लेकिन फिर चोरी-छुपे नशा कर ही लेता है.

अनुपमा की बेचैनी और राघव का सहारा

अनुपमा का डर अब और बढ़ने लगा है. राघव उसे समझाता है, लेकिन गौतम और हसमुख के बीच वानराज को लेकर तू-तू मैं-मैं भी होती है, जिससे माहौल और भारी हो जाता है.

अनुपमा आर्यन से कहती हैं कि उसे सच बताना होगा, लेकिन आर्यन डरता है कि कहीं वो माहि को न खो दे. वो अनुपमा से थोड़ा वक्त मांगता है. वसुंधरा भी आर्यन की हालत पर नजर रखती हैं. राघव अनुपमा से कहता है कि उसे आर्यन को एक मौका देना चाहिए.

‘मेरा शो देखने वाले बच्चों के पेरेंट्स FAIL हैं’, IGL विवाद के बाद समय रैना ने किया कमबैक, वायरल हो रहा ये बयान

प्रिकैप

आर्यन अनुपमा से वादा करता है कि वो रिसेप्शन में सब कुछ सच बता देगा. राघव भी अनुपमा से 24 घंटे का समय मांगता है. उधर, कोठारी परिवार आर्यन और माहि का गर्मजोशी से स्वागत करता है, लेकिन अनुपमा के मन का डर अब भी बना हुआ है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article