19.5 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

Anupama 3 July, 2025 : राही-माही में हुई भिड़त, पंडित मनोहर ने अनुपमा को दी नई राह!

Must read


Anupama 3 July Written Update, 2025 : अनुपमा (Anupama) के कल के एपिसोड की शुरुआत पंडित मनोहर से होती है, उनका चेहरा एक फूल को देखते ही खिल उठता है, जैसे सालों पुराना सपना फिर से रंग भरने लगा हो. वो पौधों से बातें करते हुए खुद में खोए हैं, तभी एक छात्रा आकर उनका आभार जताती है- जिसने अपनी मां को डांस की इजाजत दिलाने में मनोहर की बातों को सबसे बड़ा सहारा बताया.

ये सब देख अनुपमा के दिल में एक ख्याल जन्म लेता है. अगर इन महिलाओं को भी डांस की आजादी मिल जाए, तो शायद किसी की जिंदगी ही बदल जाए. वो मनोहर से कहती है कि वो चॉल की महिलाओं को प्रोत्साहित करें. पहले तो मनोहर सवाल करते हैं कि वो अजनबियों के लिए इतना क्यों कर रही हैं, तो अनुपमा जवाब देती हैं, “आप भी तो यही कर रहे हैं.” मनोहर इस भावुक पल में झुक जाते हैं और महिलाओं से बात करने के लिए तैयार हो जाते हैं.

राही की मेहनत

दूसरी ओर, राही अपने छात्रों के साथ जमकर रिहर्सल कर रही हैं. तभी प्रेम चाय लेकर आता है और सबका मूड हल्का हो जाता है. लड़कियां प्रेम की तारीफों में लग जाती हैं और राही उसे हंसते हुए चेतावनी देती है कि वो छेड़खानी से बाज आए. लेकिन राही के चेहरे पर स्ट्रेस साफ दिख रहा है- उसे समझ नहीं आ रहा कि उसकी डांस अकादमी में नए लोग क्यों नहीं आ रहे. उसे नहीं पता कि ख्याति उसके खिलाफ साजिश रच रही है और पूछताछ करने वालों को भटका रही है.

महिलाओं की आजादी पर पाबंदी

चॉल में जब कुछ महिलाओं ने डांस में रुचि दिखाई, तो उनके पति भड़क उठे. गुस्से में उन्होंने डांस करने से साफ मना कर दिया. अनुपमा और प्रीत दंग रह जाती हैं. वहीं गौतम, किंजल को चुप रहने के लिए रिश्वत देने की कोशिश करता है. जब किंजल मना करती है, तो वो उसे धमकी देता है.

Anupama 2 July, 2025: कोठारी मेंशन में फूटा नया बम, किंजल ने गौतम के चेहरे से उतारा नकाब

खुले आसमान के नीचे अनुपमा का डांस

लेकिन अनुपमा हार नहीं मानती. वो चॉल के बाहर खुले में रिहर्सल करना शुरू कर देती है, ताकि महिलाएं भी कर सकें. तभी मनोहर आकर उनका साथ देते हैं और डांस सिखाने का बीड़ा उठाते हैं. भारती उन्हें धन्यवाद देती हैं, लेकिन मनोहर मुस्कराकर कहते हैं, “तुमने मुझे मेरा डांस दोबारा जीना सिखाया है.”

राही – माही के बीच भिड़त

राही को माही उकसाती है- “तू तो बस अनुपमा की परछाई है.” बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों के बीच डांस फेस-ऑफ हो जाता है. लेकिन माही बेईमानी से राही को गिरा देती है और प्रेम ये सब चुपचाप देखता रहता है.

क्या अनुपमा खुद मंच पर उतरेगी?

घटनाओं के बीच मनोहर अनुपमा से कुछ ऐसा कह देते हैं जो उन्हें चौंका देता है- “तुम्हें भी डांस करना चाहिए.” अब सवाल है, क्या अनुपमा अपने डर को पीछे छोड़कर स्टेज पर कदम रखेगी? क्या राही माही की चालों से उबर पाएगी?

प्रीकैप:

आने वाले शो में, मनोहर अनुपमा को बताता है कि उसका बेटा तरुण उससे मिलने आ रहा है और वो बेहद घबराया हुआ है. तरुण आते ही मनोज पर प्रॉपर्टी पेपर्स साइन करने का दबाव बनाने लगता है. तभी अनुपमा पुलिस के साथ वहां पहुंच जाती है और तरुण का सामना करती है. जब तरुण मनोहर के साथ बदतमीजी करने लगता है, तो अनुपमा पूरे हक से उसके सामने खड़ी हो जाती है और कहती है कि अब एक कदम और आगे बढ़ाया, तो अंजाम बुरा होगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article