ये सब देख अनुपमा के दिल में एक ख्याल जन्म लेता है. अगर इन महिलाओं को भी डांस की आजादी मिल जाए, तो शायद किसी की जिंदगी ही बदल जाए. वो मनोहर से कहती है कि वो चॉल की महिलाओं को प्रोत्साहित करें. पहले तो मनोहर सवाल करते हैं कि वो अजनबियों के लिए इतना क्यों कर रही हैं, तो अनुपमा जवाब देती हैं, “आप भी तो यही कर रहे हैं.” मनोहर इस भावुक पल में झुक जाते हैं और महिलाओं से बात करने के लिए तैयार हो जाते हैं.
राही की मेहनत
महिलाओं की आजादी पर पाबंदी
चॉल में जब कुछ महिलाओं ने डांस में रुचि दिखाई, तो उनके पति भड़क उठे. गुस्से में उन्होंने डांस करने से साफ मना कर दिया. अनुपमा और प्रीत दंग रह जाती हैं. वहीं गौतम, किंजल को चुप रहने के लिए रिश्वत देने की कोशिश करता है. जब किंजल मना करती है, तो वो उसे धमकी देता है.
खुले आसमान के नीचे अनुपमा का डांस
लेकिन अनुपमा हार नहीं मानती. वो चॉल के बाहर खुले में रिहर्सल करना शुरू कर देती है, ताकि महिलाएं भी कर सकें. तभी मनोहर आकर उनका साथ देते हैं और डांस सिखाने का बीड़ा उठाते हैं. भारती उन्हें धन्यवाद देती हैं, लेकिन मनोहर मुस्कराकर कहते हैं, “तुमने मुझे मेरा डांस दोबारा जीना सिखाया है.”
राही – माही के बीच भिड़त
क्या अनुपमा खुद मंच पर उतरेगी?
घटनाओं के बीच मनोहर अनुपमा से कुछ ऐसा कह देते हैं जो उन्हें चौंका देता है- “तुम्हें भी डांस करना चाहिए.” अब सवाल है, क्या अनुपमा अपने डर को पीछे छोड़कर स्टेज पर कदम रखेगी? क्या राही माही की चालों से उबर पाएगी?
प्रीकैप:
आने वाले शो में, मनोहर अनुपमा को बताता है कि उसका बेटा तरुण उससे मिलने आ रहा है और वो बेहद घबराया हुआ है. तरुण आते ही मनोज पर प्रॉपर्टी पेपर्स साइन करने का दबाव बनाने लगता है. तभी अनुपमा पुलिस के साथ वहां पहुंच जाती है और तरुण का सामना करती है. जब तरुण मनोहर के साथ बदतमीजी करने लगता है, तो अनुपमा पूरे हक से उसके सामने खड़ी हो जाती है और कहती है कि अब एक कदम और आगे बढ़ाया, तो अंजाम बुरा होगा.