नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में अस्पताल से लौटने के बाद भी राही कमजोरी महसूस कर रही थी, लेकिन जब अनुपमा ने उसे खाने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया. अनुपमा (Anupama) ने उसे प्रेम के सवालों का सामना करने की जरूरत याद दिलाई, लेकिन राही चिढ़ गई और अनुपमा पर भड़क गई. बाद में, अपनी गलती का अहसास होते ही उसने प्रेम के लिए खाने का फैसला किया और अनुपमा से भी साथ देने को कहा.
इसी बीच, मोहित ने अस्पताल फोन कर दिया, जिससे राही को शक हुआ. उसने सफाई देते हुए कहा कि लापता लोगों की जानकारी वहीं से मिलती है. अनुपमा ने प्रेम को अकेला छोड़ने के लिए मोहित को फटकारा, लेकिन उसने चालाकी से राही को भरोसा दिला दिया कि वो प्रेम को रोकने की कोशिश कर रहा था. राही मोहित पर भरोसा करने लगी, लेकिन अनुपमा अब भी सतर्क थी.
मोहित पर क्या मड़ते आरोप
मोहित अनुपमा और ख्याति से सावधान रहने लगा. जब उसे पता चला कि उसके बैग की तलाशी ली गई है, तो ख्याति ने उसे धोखेबाज कहकर प्रेम को नुकसान न पहुंचाने की चेतावनी दी. गुस्से में मोहित ने अपना बचाव किया, लेकिन उसकी हरकतें शक पैदा कर रही थीं.
इसी दौरान, हसमुख ने राघव को प्रेम की स्थिति के बारे में बताया. जब राघव ने एक वीडियो देखा, तो उसे एहसास हुआ कि जिन लड़कों से प्रेम टकराया था, वे अपराधी थे. इस सच्चाई ने हसमुख को हिला कर रख दिया.
प्रेम की वापसी और अजीब व्यवहार
इधर, अनुपमा कोठारी परिवार को चाय दे रही थी, जब पराग ने उससे इसका कारण पूछा. उसने कहा कि परिवार का दर्द शेयर करना जरूरी है. सब प्रेम का इंतजार कर रहे थे, तभी राही उसकी तलाश में निकल पड़ी.
अचानक, प्रेम घर लौट आया, लेकिन उसने राही के फोन कॉल्स का जवाब क्यों नहीं दिया, ये सभी को परेशान कर रहा था. मीता, अनिल और अन्य लोग परेशान थे, जबकि थका हुआ प्रेम सिर्फ पानी मांग रहा था. पराग ने कड़े शब्दों में पूछा कि वो पूरी रात कहां था, लेकिन प्रेम को कुछ याद नहीं था. तभी राही ने उसकी शर्ट पर खून का दाग देखा, लेकिन प्रेम ने कहा वो ठीक है उसे कोई चोट नहीं लगी है. अचानक, वो झुंझला कर चिल्लाने लगा, क्योंकि उसे कुछ भी याद नहीं आ रहा था. अनुपमा ने उसे शांत होकर तरोताजा होने की सलाह दी.
हत्या का आरोप और पुलिस की कार्रवाई
राही प्रेम को कपड़े बदलने में मदद कर रही थी, जब उसने याद करने की कोशिश की. उसे बस इतना याद आया कि कुछ लड़कों से उसकी झड़प हुई थी. ये सुनकर राही घबरा गई, खासकर जब उसने सुना कि उसकी कार एक खाई के पास खड़ी थी.
लेकिन इससे पहले कि वो और कुछ सोच पाती, कोठारी परिवार पर एक बड़ा झटका गिरा- पुलिस प्रेम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने आई थी! एक दुखी दंपति ने प्रेम पर उनके बेटे, आशीष, की हत्या का आरोप लगाया. अनुपमा ने सबूत मांगे, जबकि पराग ने प्रेम का बचाव किया, लेकिन पुलिस ने साफ किया कि प्रेम को जांच में सहयोग देना होगा. ये सुनते ही सदमे से राही बेहोश हो गई. आगे के अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज18 हिंदी के साथ.