17.8 C
Munich
Thursday, April 3, 2025

Anupama: अनुपमा बनी राघव की ढाल! समाज के तानों के बीच इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी अनुपमा, अब क्या होगा?

Must read


Last Updated:

Anupama 29th March Written Update 2025 : कल के एपिसोड में राघव की जिंदगी नया मोड़ लेगी, जब मोहल्ले वाले उसे बेघर करने की कोशिश करेंगे. भीड़ के हमले से बचते हुए राघव अनुपमा के मोहल्ले में पहुंच जाएगा, जहां अनुपम…और पढ़ें

राघव से नाराज हुए लोग….(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • अनुपमा राघव की ढाल बनेगी.
  • राघव को समाज के तानों से बचाएगी अनुपमा.
  • प्रेम और मोहित की दोस्ती गहरी होगी.

नई दिल्ली : शनिवार का अनुपमा (Anupama) का एपिसोड लोगों के लिए जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आया है. कहानी की शुरुआत होगी दो अलग-अलग स्ट्रगल से- एक ओर अनुपमा पूरे परिवार के साथ शाह निवास में आरती कर रही होगी, तो दूसरी ओर राघव अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा होगा. राघव के लिए हालात मुश्किल होते जा रहे हैं. मोहल्ले के लोग उसे स्वीकारने को तैयार नहीं हैं. उसे ‘खूनी’ कहकर ताने दिए जाएंगे, घर पर पत्थर बरसाए जाएंगे और कूड़ा फेंक दिया जाएगा. हालात इतने बिगड़ जाएंगे कि उसे पानी तक नहीं पीने दिया जाएगा.

जब भीड़ हिंसक हो जाएगी और राघव जान बचाने के लिए भागेगा, तो उसका रास्ता अनुपमा (Anupama) के मोहल्ले की ओर मुड़ जाएगा. शोर-शराबा सुनकर अनुपमा बाहर आएगी और भीड़ को रोकने की कोशिश करेगी. वो लोगों को समझाएगी कि राघव अपनी सजा पूरी कर चुका है और अब उसे एक नई शुरुआत करने का मौका मिलना चाहिए. अनुपमा न सिर्फ उसे पानी देगी बल्कि उसके पक्ष में खड़ी होगी.

प्रेम और मोहित के बीच बढ़ेगी नजदीकियां

दूसरी ओर प्रेम अपने बचपन की यादों में खोया होगा और अपने माता-पिता के बारे में राही से बात करेगा. तभी मोहित उसे समझाएगा कि वो खुशकिस्मत है कि उसके माता-पिता उसके साथ हैं, क्योंकि मोहित को अपने पिता की कोई याद नहीं और वो अपनी मां से भी अजनबियों जैसा महसूस करता है. ये बातचीत प्रेम को भावुक कर देगी, और वो मोहित को भाई कहकर गले लगा लेगा.

मोहित जब राही से बात करेगा तो ख्याति वहां आकर उसे साफ चेतावनी देगी कि वो उसके बच्चों की ओर देखने की भी हिम्मत न करे. इस बीच, कोठारी मेंशन में मोटी बा घर की सुरक्षा को लेकर चिंता में होंगी और बच्चों के लिए बॉडीगार्ड रखने की सलाह देंगी.

अनुपमा के फैसले से भड़केंगे परिवार वाले

कृष्ण कुंज के सामने हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. अनुपमा अपने ही परिवार और समाज के खिलाफ जाकर राघव को अपने घर ले आएगी. मोहल्ले वाले और उसके घरवाले इस फैसले से नाराज होंगे और उसे खूब ताने मारेंगे. लेकिन हर मुश्किल को नजरअंदाज करते हुए अनुपमा राघव की मदद करने के लिए तैयार रहेगी.

क्या अनुपमा राघव के लिए इस समाज से लड़ पाएगी? क्या उसके परिवार वाले उसका साथ देंगे या फिर उससे नाता तोड़ लेंगे? जानने के लिए देखिए अनुपमा का ये धमाकेदार एपिसोड!

homeentertainment

Anupama: अनुपमा बनी राघव की ढाल! समाज के तानों के बीच इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article