Last Updated:
Anupama 21 June Written Update 2025 : शो के लेटेस्ट एपिसोड में मुंबई लोकल में एक बुजुर्ग की मदद कर अनुपमा पंडित जी के दिल में जगह बना लेती है, लेकिन जब बच्चों और डांस का ज़िक्र आता है, तो उसका छिपा अतीत सामने आ…और पढ़ें
अनुपमा को आई बच्चों की याद…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- अनुपमा की मानवता और अतीत का रहस्य
- पंडित मनोहर की बढ़ती जिज्ञासा
- राही, अंश और प्रार्थना के रिश्तों में उलझन
Anupama 21 June Written Update 2025 : अनुपमा (Anupama) के कल के एपिसोड की शुरुआत होती है जब अनुपमा मुंबई लोकल से काम पर निकलती है. रास्ते में एक बुजुर्ग आदमी भीड़ में गिर पड़ते हैं. बिना एक पल गंवाए अनुपमा उनकी मदद करती है और उनके सारे टिफिन खुद जाकर डिलीवर करती है. इससे अनुपमा देर से पंडित मनोहर के घर पहुंचती है.
डांस स्टेप्स से चौंकाएगी अनुपमा
प्रार्थना की सोनोग्राफी
पाखी का चोरी भरा प्यार
शाह हाउस में पाखी अपनी बेटी ईशानी के लिए मीता के पार्लर से महंगे कॉस्मेटिक चुरा रही है. उसका सपना है कि वो अपनी बेटी की शादी किसी अमीर लड़के से कराए. ईशानी इस बात को लेकर गुस्से में है, लेकिन पाखी उसे समझाती है – “चेहरे और दिल से ज्यादा जेब देखनी चाहिए.”
तोषू के लालच की नई चाल,
क्या अनुपमा का छिपा हुआ अतीत सामने आएगा?
क्या पंडित जी अनुपमा की असलियत जान पाएंगे? क्या शाह हाउस टूटने की कगार पर है? ऐसे कई सवालों के जवाब आने वाले एपिसोड में मिलेंगे. तो बने रहिए, क्योंकि ‘अनुपमा’ में हर दिन एक नया तूफान आता है!