19.5 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

Anupama 21 June, 2025 : पंडित जी को हुआ अनुपमा पर शक, तोषु फिर चलेगा पुरानी ढर्रे

Must read


Last Updated:

Anupama 21 June Written Update 2025 : शो के लेटेस्ट एपिसोड में मुंबई लोकल में एक बुजुर्ग की मदद कर अनुपमा पंडित जी के दिल में जगह बना लेती है, लेकिन जब बच्चों और डांस का ज़िक्र आता है, तो उसका छिपा अतीत सामने आ…और पढ़ें

अनुपमा को आई बच्चों की याद…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • अनुपमा की मानवता और अतीत का रहस्य
  • पंडित मनोहर की बढ़ती जिज्ञासा
  • राही, अंश और प्रार्थना के रिश्तों में उलझन

Anupama 21 June Written Update 2025 : अनुपमा (Anupama) के कल के एपिसोड की शुरुआत होती है जब अनुपमा मुंबई लोकल से काम पर निकलती है. रास्ते में एक बुजुर्ग आदमी भीड़ में गिर पड़ते हैं. बिना एक पल गंवाए अनुपमा उनकी मदद करती है और उनके सारे टिफिन खुद जाकर डिलीवर करती है. इससे अनुपमा देर से पंडित मनोहर के घर पहुंचती है.

जब अनुपमा पंडित जी को अपनी देरी की वजह बताती है, तो वो उसकी दरियादिली से इंप्रेस होते हैं. मगर जब पंडित जी उससे पूछते हैं कि उसके कितने बच्चे हैं, अनुपमा झिझक जाती है और सीधा जवाब नहीं देती. इससे पंडित जी को लगता है कि वो कुछ छिपा रही है.

डांस स्टेप्स से चौंकाएगी अनुपमा

जब पंडित जी के बच्चे डांस में बार-बार गलती करते हैं, तो वो गुस्से में अनुपमा को स्टेप करके दिखाने को कहते हैं. पहले तो अनुपमा मना कर देती है लेकिन जब जिद होती है तो वो आंखें बंद कर एकदम परफेक्ट मूव्स कर देती है. ये देखकर पंडित जी हैरान रह जाते हैं और पूछ बैठते हैं – “क्या तुम्हें डांस आता है?” जवाब में अनुपमा सिर्फ ना में सिर हिलाती है और वहां से चली जाती है.

प्रार्थना की सोनोग्राफी

उधर शाह हाउस में प्रार्थना अपनी पहली सोनोग्राफी के लिए हॉस्पिटल जाती है और अंश उसके साथ होता है. रास्ते में उन्हें राही मिलती है. तीनों के बीच दिलचस्प बातचीत होती है लेकिन माही उन्हें देखकर चौंक जाती है. अंश राही से पूछता है कि वो घर क्यों नहीं आती, लेकिन राही टाल देती है. अंश कहता है, “आप वाकई अनु मां जैसी बनती जा रही हैं।” इस पर राही कहती है – “अगर किसी और ने कहा होता तो इतना बुरा नहीं लगता.”

पाखी का चोरी भरा प्यार

शाह हाउस में पाखी अपनी बेटी ईशानी के लिए मीता के पार्लर से महंगे कॉस्मेटिक चुरा रही है. उसका सपना है कि वो अपनी बेटी की शादी किसी अमीर लड़के से कराए. ईशानी इस बात को लेकर गुस्से में है, लेकिन पाखी उसे समझाती है – “चेहरे और दिल से ज्यादा जेब देखनी चाहिए.”

तोषू के लालच की नई चाल,

वहीं तोषू अब भी अपने पुराने ढर्रे पर चल रहा है. उसके जुआरी दोस्त उसे ये आइडिया देते हैं कि वो अपने अमीर दामाद से पैसे मांगे. पहले तो वो हिचकिचाता है लेकिन फिर मान जाता है. क्या ये कदम उसके लिए फायदे का सौदा होगा या नई मुसीबत लेकर आएगा?

क्या अनुपमा का छिपा हुआ अतीत सामने आएगा?

क्या पंडित जी अनुपमा की असलियत जान पाएंगे? क्या शाह हाउस टूटने की कगार पर है? ऐसे कई सवालों के जवाब आने वाले एपिसोड में मिलेंगे. तो बने रहिए, क्योंकि ‘अनुपमा’ में हर दिन एक नया तूफान आता है!

homeentertainment

Anupama 21 June : पंडित जी को हुआ अनुपमा पर शक, तोषु फिर चलेगा पुरानी ढर्रे



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article