14.3 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

Anupama 2 July, 2025: कोठारी मेंशन में फूटा नया बम, किंजल ने गौतम के चेहरे से उतारा नकाब

Must read


Last Updated:

Anupama 2 July, 2025 Written Update : शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा डांस कॉम्पटिशन की तैयारी में जुटी है, लेकिन भारती के अतीत से लौटे सुमित ने कहकर सब चौंका दिया कि वो शादी नहीं कर सकता. वहीं कोठारी मेंशन में…और पढ़ें

किंजल ने उतारा गौतम का नकाब…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • भारती का अतीत आया सामने.
  • अनुपमा ने मनाया मनोहर को.
  • किंजल ने उतारा गौतम का नकाब.
Anupama 2 July, 2025 Written Update : 2 जुलाई 2025 का ‘अनुपमा’ (Anupama) एपिसोड ना सिर्फ दिल छूने वाला है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देता है. एक तरफ जहां अनुपमा समाज की सीमाएं लांघकर घरों में काम करने वाली महिलाओं को एक नया सपना दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर भावनाओं का तूफान और रिश्तों की सच्चाई भी सामने आ रही है.

अनुपमा, पंडित मनोहर शर्मा को आखिरकार मना ही लेती है कि वो मोहल्ले की महिलाओं को डांस सिखाएं. हालांकि, इस नई सोच को अपनाने के लिए गिनी-चुनी महिलाएं ही तैयार होती हैं. बाकी के लिए ये बात ही समझ से परे थी कि घर-घर झाड़ू-पोंछा करने वाली औरतें किसी डांस कॉम्पटिशन का हिस्सा कैसे बन सकती हैं.

राही की उम्मीद और पिता का अधूरा सपना

कोठारी मेंशन में अनुपमा की बेटी राही भगवान से प्रार्थना करती है कि वो इस कॉम्पटिशन को जीत पाए. ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, उसके पिता का सपना और ससुरालवालों की नजरों में सम्मान पाने की चाबी है. उसकी क्लास में दो स्टूडेंट्स का आना भी उसके लिए उम्मीद की किरण है.

भारती के सामने खड़ा हुआ उसका अतीत

अनुपमा और जस्सी ने दिखाया सुमित को आईना

सुमित की ये बात सुनते ही अनुपमा और जसप्रीत का गुस्सा फूट पड़ता है. दोनों उसे जमकर खरी-खोटी सुनाती हैं और घर से निकाल देती हैं. भारती भी हिम्मत दिखाते हुए कहती है कि अच्छा हुआ जो ऐसे इंसान से शादी नहीं हुई.

कोठारी मेंशन में फूटा नया बम

उधर कोठारी मेंशन में किंजल के अचानक आने से सब चौंक जाते हैं. लेकिन वो रिश्तेदार नहीं, एक ऑडिटर बनकर आई है. वो बताती है कि पराग की कंपनी में बड़ी गड़बड़ी हो रही है, जिसके तार सीधे गौतम से जुड़े हैं.

पराग कोठारी बिना देर किए कहता है कि गलती उसी की है जो गौतम को इतनी छूट दे दी. अब वक्त है बिजनेस को खुद संभालने का. वहीं प्रेम और अनिल भी इशारों में कहते हैं कि सारा घपला गौतम के कारण है. वसुंधरा उसकी ढाल बनने की कोशिश करती है, लेकिन अब कोई उसकी नहीं सुनता.

आगे क्या होगा?

क्या अनुपमा जीत पाएगी ये डांस कॉम्पटिशन? क्या भारती दोबारा खड़ी हो पाएगी? और क्या कोठारी परिवार में गौतम का पर्दाफाश पूरा होगा? जानने के लिए पढ़ते रहिए न्यूज18 हिंदी, क्योंकि ‘अनुपमा’ में हर दिन एक नया मोड़ होता है!

homeentertainment

Anupama: कोठारी मेंशन में फूटा नया बम, किंजल ने गौतम के चेहरे से उतारा नकाब



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article