9.2 C
Munich
Wednesday, April 16, 2025

Anupama: गायत्री की मौत की सच्चाई ने खोले राज, प्रेम ने मांगी माफी किया ख्याति को सपोर्ट

Must read


Last Updated:

Anupama 11th Written Episode 2025 : कल के एरिसोड में राही पाराग से कहती है कि वो गायत्री की सच्चाई प्रेम और प्रार्थना को बताए, जिससे गलतफहमियां दूर हों. अनिल बताता है कि गायत्री की मौत मानसिक बीमारी से हुई थी औ…और पढ़ें

अनुपमा में बदला मोड़…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • गायत्री की मौत मानसिक बीमारी से हुई थी.
  • प्रेम ने ख्याति और आर्यन से माफी मांगी.
  • पराग ने ख्याति से नाता तोड़ा, प्रेम ने ख्याति का साथ दिया.

नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ (Anupama) के लेटेस्ट एपिसोड में राही पराग से कहती है कि वो प्रेम और प्रार्थना को गायत्री की सच्चाई बता दे. वो समझाती है कि सिर्फ सच्चाई ही पुराने दर्द और रिश्तों को ठीक कर सकती है. अनुपमा भी राही की बात का सपोर्ट करती है और कहती है कि प्रेम की नफरत सिर्फ उसकी गलतफहमी की वजह से है.

अनिल बताता है कि गायत्री की मौत मानसिक बीमारी की वजह से हुई थी. ख्याति ने पराग से शादी गायत्री के गुजर जाने के बाद की थी, किसी की जिंदगी में दखल नहीं दिया. ये सुनकर प्रेम हैरान रह जाता है और ख्याति को एक नई नजर से देखने लगता है. अनुपमा उसकी हिम्मत की तारीफ करती है.

आर्यन की नाराजगी

दूसरी तरफ, आर्यन परेशान होता है और ख्याति पर आरोप लगाता है कि उसने प्रेम और प्रार्थना के लिए उसे भुला दिया. पराग मानता है कि आर्यन को भी सच जानने का हक है. जब माहौल तनावपूर्ण हो जाता है, तो गौतम सबको संभलकर चलने की सलाह देता है. प्रेम को अपनी गलती का एहसास होता है. वो ख्याति और आर्यन से माफी मांगता है और फिर से रिश्ते ठीक करने की कोशिश करता है.

शाह हाउस में भी हलचल मची है. लीला रसोई में राघव को देखकर डर जाती है, लेकिन हसमुख उसे समझाता है और राघव का हौसला बढ़ाता है. वहीं, पाखी ईशानी पर राजा से शादी करने का दबाव डालती है, जिससे बहस होती है. इसी दौरान ईशानी के बैग में सिगरेट मिलने से सब हैरान रह जाते हैं.

ख्याति का साथ

आखिर में, पराग ख्याति से नाता तोड़ देता है. लेकिन इस मुश्किल समय में अनुपमा, राही और प्रेम उसका साथ देते हैं. प्रेम ख्याति का साथ देने के लिए घर छोड़ देता है और उसके साथ खड़ा हो जाता है. अब देखना ये है कि क्या प्रेम के मन में ख्याति के लिए किसी भी तरह का प्यार आएगा, क्या दोनों के रिश्तें मजबूत होंगे , या अभी भी रहेंगी दरारें.  स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा की हर अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें न्यूज18 हिंदी के साथ.

homeentertainment

Anupama: गायत्री की मौत की सच्चाई ने खोले राज, प्रेम ने मांगी माफी…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article