Last Updated:
Anupama 10th June Written Update 2025 : अनुपमा की नई जॉब से जुड़ा बड़ा फैसला, प्रार्थना की उल्टी से खुला प्रेग्नेंसी का राज और मुंबई में राही से हुई चौंकाने वाली टक्कर! क्या बदलेगी सबकी किस्मत? देखें कल क्या-क्…और पढ़ें
प्रार्थना हुई प्रेगनेंट…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- प्रार्थना की उल्टी से प्रेग्नेंसी का शक
- अंश ने शादी के रिश्ते को ठुकराया
- अनुपमा की मुंबई में राही से मुलाकात
Anupama 10th June Written Update 2025 : अनुपमा (Anupama) के कल के एपिसोड में मुंबई में नई जिंदगी की तलाश कर रही अनुपमा आज खुद को एक मुश्किल मोड़ पर पाती है. रूममेट के सवाल पर कि क्या वो डांस टीचर के घर काम के लिए जा रही है, अनुपमा पहले तो चुप रहती है लेकिन फिर खुद को समझाती है- “जीने के लिए काम जरूरी है, चाहे हालात जैसे भी हों.” मजबूरी के आगे घुटने टेकने के बजाय, वह आगे बढ़ने का हौसला जुटा लेती है.
अंश के लिए आया रिश्ता
मुंबई में पुरानी यादों से हुई टक्कर
मुंबई की गलियों में एक और कहानी आकार ले रही है. राही और प्रेम जब पंडित जी से मिलने ऑफिस पहुंचते हैं, वहां पंडित नहीं मिलते, स्टाफ उन्हें घर भेजता है. दूसरी ओर अनुपमा भी उसी घर की ओर जा रही होती है। रास्ते में दोनों की इत्तेफाकन मुलाकात होती है. एक टक्कर, एक पहचान, और फिर एक इमोशनल गले लगना.