19.5 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

Anupama 1 July 2025: प्रेम को पाने की माही की हर कोशिश नाकाम, राही और वसुंधरा की नई जोड़ी ने पलट दी चालें!

Must read


Last Updated:

Anupama 1 July 2025 Written Update : अनुपमा के कल के एपिसोड में एक ओर जहां अनुपमा की टीम उम्मीद की लड़ाई लड़ने उतरी है, वहीं शाह निवास में पाखी की चालें माहौल को जहरीला बना रही हैं. किसकी जीत होगी ये तो बाद में…और पढ़ें

माही की चाल…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • डांस कॉम्पटिशन बना भारती की उम्मीद.
  • ख्याति ने रची माही और प्रेम को करीब लाने की साजिश.
  • पाखी की चालबाजी और महिला कार्ड पर अंश का पलटवार.
Anupama 1 July 2025 Written Update : शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा और जसप्रीत के सामने जब भारती की सीरियस न्यूरोलॉजिकल समस्या सामने आती है, तो दोनों घबरा जाते हैं. इलाज के लिए मोटी रकम की जरूरत होती है. इसी तनाव के बीच अनुपमा को एक डांस कॉम्पटिशन के पेम्फलेट से रास्ता नजर आता है. वो बिना समय गंवाए खुद, जसप्रीत और मोहल्ले की महिलाओं का नाम रजिस्टर कर देती है. जसप्रीत को जब ये बात पता चलती है, तो वो घबरा जाती है – लेकिन क्या ये डर नई शुरुआत की ओर ले जाएगा?

वसुंधरा को जब डांस कॉम्पटिशन की खबर मिलती है तो वो राही को ताने मारती है कि वो प्रोफेशनल्स के आगे टिक नहीं सकेंगी. अनुपमा उन्हें समझाती है कि अगर टीम बनेगी, तो वो गुरु को तैयार करेंगी. इधर राही भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मन बना चुकी है और परी उसका साथ दे रही है. वहीं वसुंधरा और ख्याति तंज कसने में पीछे नहीं हैं.

ख्याति की चाल, राही की चालाकी

शाह निवास में उठा सवाल

ईशानी जब नए फोन की अनबॉक्सिंग कर रही होती है, तब अंश नोटिस करता है कि इतने महंगे फोन का खर्च कैसे उठा? जब वो ये सवाल सबके सामने उठाता है तो पाखी और ईशानी बौखला जाती हैं और उलटा अंश और प्रार्थना पर ही सवाल उठाने लगती हैं. पाखी महिला कार्ड खेलती है, लेकिन इस बार लीला और अंश उसे जवाब देने के लिए तैयार हैं.

homeentertainment

Anupama 1 July 2025: माही की चाल फिर पड़ी उलटी, राही ने पलट दिया पूरा गेम..!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article